Jodhpur Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराया अनियंत्रित ट्रैवलर टैंपो, 16 लोगों की मौत, कई घायल

राजस्थान के जोधपुर में अनियंत्रित टैंपो ट्रैवलर के खड़े ट्रक में घुसने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई,
Accident in Jodhpur due to traveller tempo hitting a parked truck.

जोधपुर में ट्रैवलर टैंपो के खड़े ट्रक में घुसने से हादसा.

Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर में अनियंत्रित टैंपो ट्रैवलर के खड़े ट्रक में घुसने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जोधपुर निवासी 18 लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर के दर्शन करके टैंपो ट्रैवलर से लौट रहे थे. तभी हनुमान सागर चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक में जा घुसा. जिससे ये हादसा हो गया.

काफी मशक्कत के बाद फंसे यात्रियों को निकाला जा सका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. बचाव टीम ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैवलर में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. कुछ मृतकों की पहचान हो चुकी है. जबकि कुछ की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर टैंपो की रफ्तार ज्यादा थी और संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हो गया.

मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

ये भी पढे़ं: ISRO CMS-3 Launch: इसरो ने ‘बाहुबली’ से लॉन्च किया देश का सबसे भारी सैटेलाइट, जानिए खासियत

ज़रूर पढ़ें