लखनऊ में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनामी
लखनऊ एनकाउंटर
Uttar Pradesh: लखनऊ के आलमबाग इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी दीपक वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया. यह घटना चंद्रनगर मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को हुई थी, जहां दीपक वर्मा ने बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
भागने का बना रखा था प्लान
पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गुरुवार देर रात एसीपी कैंट ऑफिस के पास चेकिंग के दौरान दीपक वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस के मुताबिक, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह मारा गया.
यह भी पढ़ें: ‘पड़ोसी देश टूरिज्म का विरोधी…’, पीएम मोदी ने लिया आदिल का नाम, बोले- आतंकियों ने कश्मीर के बेटे मार डाला
इलाज के दौरान हुई मौत
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पांच जून की सुबह 10 बजे शिकायत मिली थी. इसमें बताया गया कि ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. मामले में केस दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गईं. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में है. वह भागने की फिराक में है. पुलिस टीम ने घेराबंदी की. इसके बाद खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज ले दौरान उसकी मौत हो गई.