कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया, कहा- आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

कनाडा में कंजरवेटिव और NDP नेताओं ने बिश्नोई गैंग को आतंकी लिस्ट में डालने की मांग की थी. जिसके बाद कनाडा की सरकार ने ये फैसला लिया. कनाडा सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कहा गया कि कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है.
Lawrence Bishnoi (File Photo)

लॉरेंस बिश्नोई(File Photo)

Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा की सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैर अनंदसंगरी ने कहा, ‘बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कुछ समुदायों को निशाना बनाया. इसलिए इस गैंग को आतंकी लिस्ट में डाला गया है. इससे अपराध को रोकने और समाज को सुरक्षित माहौल देने में मदद मिलेगी.’

कंजरवेटिव और NDP नेताओं की मांग के बाद लिया फैसला

कनाडा में कंजरवेटिव और NDP नेताओं ने बिश्नोई गैंग को आतंकी लिस्ट में डालने की मांग की थी. जिसके बाद कनाडा की सरकार ने ये फैसला लिया. कनाडा सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कहा गया कि कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने डर और हिंसा के जरिए कुछ समुदाय को निशाना बनाया है.

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैर अनंदसंगरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘आज हमारी सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. कनाडा में हिंसा, आतंक और समुदायों को धमकाना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम इन खतरों से निपटने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.’

कनाडा में बिश्नोई गैंग की मदद करने पर होगी सजा

कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन की लिस्ट में डाल दिया है. अब कनाडा में बिश्नोई गैंग की कोई भी संपत्ति और पैसे को सरकार फ्रीज कर सकती है. इसके साथ ही कनाडा में बिश्नोई गैंग की किसी भी तरह की मदद करना अब गैरकानूनी है. ऐसा करने पर व्यक्ति को सजा दी जा सकती है. कनाडा सरकार के मुताबिक अब तक क्रिमिनल कोड के तहत कनाडा में कुल 88 आतंकवादी संगठन हैं.

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ravan Dahan: इस बार अयोध्या में नहीं होगा रावण दहन! जानिए जिला प्रशासन ने क्यों नहीं दी परमिशन

ज़रूर पढ़ें