अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 120 भारतीयों का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा, हरियाणा के 30 और पंजाब के 60 लोग शामिल
अमेरिका से डिपोर्च हुए 120 भारतीय
Indian Deportees from US: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 120 भारतीयों को ला रही फ्लाइट शनिवार रात को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. डिपोर्ट किए गए लोगों में सबसे ज्यादा पंजाब (60) और हरियाणा (30) से हैं. बचे हुए गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं.
डिपोर्ट किए गए ज्यादातर भारतीय ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल करते हुए, अमेरिका की सीमा पार करने के दौरान पकड़े गए थे. अमेरिका की सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी के चलते भारत वापस भेजा गया है. आज रविवार रात को भी डिपोर्ट किए गए भारतीयों का तीसरा प्लेन अमृतसर पहुंचेगा, जिसमें कुल 157 भारतीयों की देश वापसी होगी.
5 फरवरी को आया था पहला जत्था
इस साल ये दूसरा मौका है जब अमेरिका ने अवैध भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है. इससे पहले, 5 फरवरी को भी 104 भारतीयों को अमृतसर लाया गया था. पहले जत्थे में लाए गए भारतीयों में 33 हरियाणा, 33 गुजरात और 30 पंजाब से थे.
पंजाब सीएम मान ने उठाए सवाल
डिपोर्ट किए गए भारतीयों को अमेरिका से ला रहे विमानों को अमृतसर में लैंड कराने के लेकर देश में विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर में लैंडिंग पर सवाल उठाए और केंद्र सरकार की आलोचना की है. इससे पहले भी भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़, जांच के आदेश