बिहार चुनाव में खूब उछला ‘जंगलराज’ शब्द, PM से लेकर नीतीश तक…जनसभाओं में चिराग ने सभी को पीछे छोड़ा

Nitish Kumar Jungleraj Statement: बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां 14 रैलियां की तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 रैलियां की. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान 84 मीटिंग की.
PM Modi, Nitish Kumar and Chirag Paswan during Bihar election campaign highlighting ‘Jungleraj’ issue

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बड़े नेताओं ने एक हजार से ज्यादा रैलियां की.

Jungleraj Word in Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है. लेकिन इसके पहले बिहार में सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार में बड़े नेताओं की एक हजार से ज्यादा रैलियां हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गजों ने कई जनसभाएं कीं. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. लेकिन एनडीए के सहयोगी और लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने सभी को पीछे छोड़ दिया. चिराग पासवान ने 186 सभाएं की हैं.

दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी किया प्रचार

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां 14 रैलियां की तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 रैलियां की. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान 84 मीटिंग की. वहीं महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी ने 16 रैलियां कीं और प्रियंका गांधी की रैलियों की संख्या 13 रही. एनडीए प्रत्याशियों के लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रचार किया. इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री शामिल हैं.

‘जंगलराज’ और ‘जुमलेबाज’ शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

सत्ता पक्ष यानी कि एनडीए और महागठबंधन दोनों ही तरफ से नेताओं ने एक-दूसरे जमकर हमला बोला. एनडीए के नेताओं की तरफ से जहां ‘जंगलराज’ शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेताओं ने ‘जुमलेबाज’ शब्द का इस्तेमाल बार-बार किया गया.

तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने सभी को पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24, रक्षा मंत्री ने 13 और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 12 रैलियां की. लेकिन इस बार चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने सभी को पीछे छोड़ दिया. चिराग पासवान ने इस बार 186 सभाएं कीं और तेजस्वी यादव ने 183 रैलियों को संबोधित किया. वहीं एनडीए के दूसरी सहयोगी पार्टियों के नेताओं की बात करें तो जीतनराम मांझी ने 32 और उपेंद्र कुशवाहा ने 46 जनसभाओं को संबोधित किया.

चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की लोजपा 6 और जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ भी 6 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

ये भी पढे़ं: Baba Bageshwar Padyatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का आज चौथा दिन, पलवल पहुंची यात्रा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल हुए

ज़रूर पढ़ें