दूध-पनीर और दवाओं पर अब GST नहीं, किन चीजों पर नहीं देना होगा कोई टैक्स? ये रही पूरी लिस्ट

GST काउंसिल की बैठक के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं.
The Finance Minister took many important decisions in the GST meeting.

GST की बैठक में वित्त मंत्री ने कई अहम फैसले लिए.

GST Council Meeting: GST काउंसिल की बैठक के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों को टैक्स फ्री किया गया है. इनमें दूध-पनीर, रोटी समेत अन्य चीजें शामिल हैं.

बुधवार को GST काउंसिल की 56वीं बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया है कि सभी स्लैब घटाकर इनकी संख्या 2 कर दी गई है. अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक ही स्लैब रहेंगे.

इन सामानों पर GST नहीं लगेगा

GST काउंसिल की बैठक में इस बार कई ऐसे जरूरी सामानों को GST से बाहर रखा गया है जिन पर अब तक 5 से 18 परसेंट का GST लगता था. इनमें खाने के कई सामान शामिल हैं. इनमें रेडी टू ईट रोटी-पराठा, ब्रेड, पिज्जा, पनीर, दूझ छेना शामिल हैं. इसके अलावा छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. पेंसिल, रबर, कटर समेत शिक्षा से जुड़ी कई चीजों से टैक्स हटा दिया गया है. इन्हें GST के दायरे से बाहर रखा गया है.

वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र पर भी सरकार का फोकस दिया. सरकार ने कई दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा 33 जीवन रक्षक दवाओं जीएसटी खत्म कर दी गई है. पहले इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था.

इन घरेलू सामानों पर दी गई राहत

GST काउंसिल की बैठक में सरकार ने आम लोगों को घरेलू चीजों पर भी राहत दी है. टूथ पाउडर, दूध की बोतलें, बर्तन, छाते, साइकिल, बांस के फर्नीचर समेत अन्य सामानों पर टैक्स की दर 5 प्रतिशत कर दी है. इन पर अब तक 12 प्रतिशत टैक्स लगता था.

वहीं शैम्पू, टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, फेस पाउडर, साबुन और हेयर ऑयल पर भी टैक्स की दरों को 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि अब तक इनपर 18 प्रतिशत टैक्स लगता था.

ज़रूर पढ़ें