Blasts in Lahore: लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, बजने लगे सायरन, दहशत में पाकिस्तानी

Blasts in Lahore: भारत की कार्रवाई से खौफजदा पाकिस्तान के लाहौर में एक-एक कर तीन धमकों की आवाजें सुनाई दे रही है. धमकों की आवाज से पाकिस्तानी अपने घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं.
Blasts in Lahore

लाहौर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दी

Blasts in Lahore: भारत का ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो चूका है. मगर इसके बाद भी पाकिस्तान में धमकों की आवाज सुनाई दे रही है. भारत की कार्रवाई से खौफजदा पाकिस्तान के लाहौर में एक-एक कर तीन धमकों की आवाजें सुनाई दे रही है. धमकों की आवाज से पाकिस्तानी अपने घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.

पाकिस्तानी मीडिया का दवा है कि गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैं. वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं. जिनकी आवाजें सुनी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सायरन बजने लगी. सायरन की आवाज सुन पाकिस्तानी लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठता देखा गया.

ड्रोन को मार गिराया गया

इन धमाकों के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में दावा कि जा रहा है कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है. यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है. जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लाहौर के अक्सारी 5 रोड के पास भी दो बड़े धमाकों की आवाज सुनाई दी है. यहां के नेवल कॉलेज से धुआं उठते देखा गया है.

यह भी पढ़ें: ‘मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है…’, Operation Sindoor के बाद तेज प्रताप यादव बोले- देश के लिए जान भी चली जाए तो…

ऑपरेशन सिंदूर से आतंक की तोड़ी कमर

बता दे कि भारत ने पकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है.

ज़रूर पढ़ें