TikTok पर जारी है भारत में बैन, अनब्लॉकिंग की खबरों को सरकार ने बताया भ्रामक

TikTok Ban In India: भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की बैन को लेकर जरूरी खबर है. भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि देश में TikTok की अनब्लॉकिंग को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.
tik_tok

टिकटॉक (फाइल इमेज)

TikTok Ban In India: वीडियो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को लेकर दावा किया जा रहा था कि भारत में कुछ वेबसाइट्स पर बैन टिकटॉक का होमपेज खुल रहा है. यह खबर सामने आने के बाद भारत सरकार ने इसका खंडन किया है. भारत सरकार के सूत्रों ने उन सभी खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया कि चीनी वीडियो एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म टिकटॉक से प्रतिबंध हटा लिया गया है.

अनब्लॉकिंग की खबरों को सरकार ने बताया भ्रामक

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. ऐसी खबरें झूठी व भ्रामक हैं. हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस और ऑनलाइन कपड़ों की वेबसाइट शीन को लेकर सरकार की ओर से अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.

कुछ यूजर्स टिकटॉक की वेबसाइट तक पहुंच पा रहे थे, लेकिन वे लॉग इन करने, वीडियो अपलोड करने या देखने में असमर्थ थे. भारत में ऐप स्टोर पर टिकटॉक का ऐप भी उपलब्ध नहीं है. दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि इंटरनेट सेवा प्रदाता इस वेबसाइट को लगातार ब्लॉक कर रहे हैं, लेकिन यह समझना मुश्किल है कि कुछ यूजर्स इसे कैसे एक्सेस कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- न ऑटो न टैक्सी… ‘लिफ्ट’ पर चलता है छत्तीसगढ़ का यह पूरा शहर

भारत सरकार ने जून 2020 में 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिनमें ज्यादातर चीनी ऐप्स जैसे टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और वीचैट शामिल थे. सरकार ने इन ऐप्स को भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया था. यह कदम भारत-चीन सीमा तनाव, विशेष रूप से 15-16 जून 2020 को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद उठाया गया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए थे.

भारत सरकार ने किया था बैन

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी क्योंकि ये भारतीय नागरिकों का डेटा लीक कर रहे थे. टेक विशेषज्ञों ने बताया था कि ये ऐप्स भारतीयों का लोकेशन डेटा और फाइलें चीन के सर्वरों पर स्थानांतरित करते थे.

ज़रूर पढ़ें