महुआ मोइत्रा ने की शादी, 65 साल के बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा संग जर्मनी में रचाया ब्याह
महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा से की शादी
Mahua Moitra-Pinaki Marriage: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने चोरी-चुपके शादी रचा ली है. महुआ मोइत्रा ने 3 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद और वरिष्ठ वकील पिनाकी मिश्रा से शादी रचाई है. यह महुआ मोइत्रा की दूसरी शादी है. समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे. इस शादी की खबर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि दोनों नेताओं ने इसे सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया.
जर्मनी में हुई शादी
50 वर्षीय महुआ मोइत्रा, जो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की लोकसभा सांसद हैं, वह अपनी बेबाक भाषण शैली और संसद में विपक्षी तेवरों के लिए जानी जाती हैं. यह शादी जर्मनी में हुई, और एक तस्वीर, जिसमें महुआ मोइत्रा पारंपरिक परिधान और सोने के आभूषणों में मुस्कुराते हुए दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हालांकि, न तो महुआ मोइत्रा और न ही पिनाकी मिश्रा ने इस शादी की आधिकारिक पुष्टि की है, और उनकी पार्टियों ने भी इस पर कोई बयान जारी नहीं किया.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कर ली शादी, बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा बने जीवनसाथी#TMC #MahuaMoitra #wedding #PinakiMishra pic.twitter.com/cRBrHmm2tC
— Vistaar News (@VistaarNews) June 5, 2025
महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रही है। वह पहले डेनिश फाइनेंशियर लार्स ब्रोरसन से शादी की थीं, जिनसे उनका तलाक हो गया था. इसके बाद, वह वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिलेशनशिप में थीं.
यह भी पढ़ें: ‘9वीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं…’, लालू यादव पर प्रशांत किशोर का तंज
कौन हैं पिनाकी मिश्रा?
65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से चार बार सांसद रह चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. मिश्रा ने पहले कांग्रेस और बाद में बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी, जिससे उनका तलाक हो चुका है, और उनके दो बच्चे हैं. पिनाकी मिश्रा का नाम 2023 में ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद में महुआ मोइत्रा के साथ जोड़ा गया था, जब बीजेपी ने दोनों के बीच ‘निंदनीय’ रिश्ते का आरोप लगाया था. मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी.