‘बीवी का फीगर नोरा फतेही जैसा चाहिए’, जिम ना करने पर पत्नी से करता था मारपीट, भूखा रखकर पति करता था टॉर्चर

हिला ने बताया कि पति कहता है कि अगर तुमसे शादी ना हुई होती तो उसे नोरा फतेही जैसी सुंदर लड़की मिल सकती थी, जिससे वो शादी कर सकता था.
Nora Fatehi(File Photo)

नोरा फतेही(File Photo)

Figure Like Nora Fatehi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद(Ghaziabad) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से प्रभावित है. इसलिए पति जबरदस्ती महिला से 3-3 घंटे जिम में एक्सरसाइज(Exercise In Gym) करवाता है. एक्सरसाइज ना करवाने पर उससे मारपीट करता है. महिला का आरोप है कि जिम ना जाने पर पति भूखा भी रखता है. जिससे तंग आकर पत्नी ने महिला थाने में FIR दर्ज करवाया है.

‘तुमसे शादी ना होती तो नोरा फतेही जैसी सुंदर पत्नी मिलती’

महिला ने बताया कि पति हर बात पर ताने मारता है. महिला ने बताया कि पति कहता है कि अगर तुमसे शादी ना हुई होती तो उसे नोरा फतेही जैसी सुंदर लड़की मिल सकती थी, जिससे वो शादी कर लेता. पति फिजिकल एजुकेशन का सरकारी टीचर है. पति कहता है कि तुमको हर 3-3 घंटे जिम में एक्सरसाइज करना है. जिस दिन वर्कआउट नहीं करती हूं, वो मारपीट करता है और भूखा रखता है. महिला ने बताया कि कभी-कभी थकान के कारण जिम जाने का मन नहीं करता तो पति टॉर्चर करता है. इसके अलावा मोबाइल पर महिलाओं की अश्लील वीडियो और फोटो देखता है.

‘शादी में खर्च हुए थे 76 लाख’

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी शादी इसी साल मार्च महीने में हुई थी. घरवालों ने पति को स्कॉर्पियो, 10 लाख कैश समेत तमाम सामान दिए थे. शादी में कुल मिलाकर 76 लाख रुपये खर्च हुआ था. इसके बावजूद ससुराल वाले आए दिन जमीन और गाड़ी की डिमांड करते हैं और मांग पूरी ना होने पर मारपीट करते हैं. पति के साथ ही ससुराल वाले ताने मारते हैं.

ये भी पढ़ें: हाथ-पैर कांपते हैं, शरीर अकड़ता है…एक ब्लड टेस्ट से पकड़ में आएगी ये खतरनाक बीमारी

‘टॉर्चर के कारण गर्भपात हो गया’

महिला का कहना है कि वो प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन ससुराल वाले सही से खाना तक नहीं देते थे. लगातार टॉर्चर के कारण हालत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया. ससुराल वालों के टॉर्चर और गर्भपात के कारण महिला पूरी तरह टूट गई जिसके बाद वो ससुराल वालों का घर छोड़कर मायके चली गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें