भारतीय रुपया हुआ ग्लोबल! RBI के इस फैसले के बाद विदेशी करेंसी पर कम होगी निर्भरता, इन देशों के साथ होगा कारोबार
भारतीय करेंसी(File Photo)
India Rupee Global: अंतरराष्ट्रीय व्यापार अब भारतीय रुपये में होगा. रुपया अब वैश्विक मुद्रा बनने की ओर अग्रसर है. एक अक्टूबर यानी बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक खत्म हुई. इस बैठक के बाद आरबीआई ने भारतीय रुपये को लेकर बड़ी जानकारी दी है. भारतीय रुपया अब भूटान, नेपाल और श्रीलंका के प्रवासी नागरिकों के साथ द्विपक्षीय व्यापार भारतीय रुपये में हो सकेगा.
इंडियन रुपये में ले सकेंगे लोन
आरबीआई की नई योजना के तहत अधिकृत बैंक भूटान, नेपाल और श्रीलंका में भारतीय करेंसी में व्यापार करेंगे. इसके साथ ही व्यापार के लिए लोन भी दिया जाएगा. फाइनेंस सेक्टर में इस अप्रूवल के बाद भूटान, श्रीलंका ओर नेपाल में भारतीय रुपये में ज्यादा व्यापार हो सकेगा. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि कॉरपोरेट बॉन्ड और वाणिज्यिक पत्रों में भारतीय रुपये में निवेश को प्रोत्साहित करने केलिए विशेष रुपया वॉस्ट्रो खाता (SRVA) के व्यापक उपयोग की अनुमति दी गई है.
विदेशी करेंसी पर कम होगी निर्भरता
SRVA एक विदेशी बैंक द्वारा भारतीय बैंक के साथ खोला गया खाता है, जो सीधे भारतीय रुपये (INR) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान की सुविधा देता है. यह विदशी मुद्रा खासकर अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में मदद होगी.
ये भी पढे़ं: ‘जिन्होंने भारत-पाक मैच देखा, वो देशद्रोही,’ एशिया कप को लेकर गुस्से में लाल हुए इस पार्टी के प्रमुख
रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी मीटिंग बुधवार को खत्म हो गई है. इस 3 दिन की बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. रेपो रेट 5.5% पर ही कायम रहेगा. जिसका मतलब साफ है कि आपकी ईएमआई में कटौती नहीं होगी. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एमपीसी की बैठक के बाद यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा ‘कमेटी ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया.’