बिहार के बक्सर में बालू गिराने को लेकर दो गुट भिड़े, 3 भाइयों की गोली मारकर हत्या, फायरिंग का Video आया सामने

Bihar Murder: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 24 मई की सुबह-सुबह बालू गिराने के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
Bihar

बक्सर, बिहार

Bihar Murder: बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 24 मई की सुबह-सुबह बालू गिराने के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. इस गोलीबारी में 3 भाइयों की मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

चार सेज भाई की हुई हत्या

इस हिंसक झड़प में हुई मौतों में मृतकों की पहचान विनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव और वीरेंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति जो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला

मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह घटना अहियापुर गांव में नहर किनारे की है. बताया जा रहा है कि बालू कारोबार को लेकर हुई लड़ाई के बाद बदमाशों ने गोलियां चलाई है. एक दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. जो शनिवार सुबह हिंसक रूप ले लिया. इसी दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई, और चौथे भाई ने भी मौत बाद में हो गई.

मृतक गांव के नहर किनारे टहल रहे थे, तभी कार से आए दूसरे गुट के लोगों से लड़ाई हुई, फिर उन्होंने फायरिंग की. वहीं पुंज सिंह यादव के पेट में गोली लगी है. पहले कोचस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उनकी स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है.

इधर, गांव के लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य, डीएसपी समेत 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने भीड़ को घर से हटाया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बक्सर के एसपी ने बताया कि यह मामला बालू माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा हो सकता है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: पूजा स्थलों पर हमले के बाद मानवाधिकार का ढोंग, भारत ने UN में पाकिस्तान की दोहरी नीति को किया उजागर

फायरिंग का वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोलीबारी की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं. वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, और गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि घटना के सटीक कारणों और शामिल लोगों की पहचान की जा सके.

ज़रूर पढ़ें