Corona Cases: देश में कोरोना के 363 एक्टिव मरीज, 2 की मौत, 27 नए केस
सांकेतिक तस्वीर.
Corona Cases: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 363 हो गई है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट से 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो गई. बेंगलुरु में कोरोना पीड़ित 84 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके शनिवार को 21 साल के युवक की ठाणे में मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड के नए मामले सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं.
शनिवार को 23 नए मामले सामने आए
शनिवार को 23 नए कोरोना केस सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8, राजस्थान-कर्नाटक में 5, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है. इससे कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 पहुंच गई है.
ये हैं JN.1 वैरिएंट के लक्षण
JN.1 वैरिएंट्स आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है. दुनिया के कई हिस्सों में यह सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है. अगर आपको बुखार, सूखी खांसी, सिरदर्द, आंखों में जलन, स्वाद और गंध ना आना, गले में खराश, मांस पेशियों में दर्द होता है. तो फौरन अस्पताल जाएं या किसी डॉक्टर को दिखाएं.
WHO बोला- चिंता की बात नहीं
वहीं कोविड के बढ़ते मामलों के बीच WHO का मानना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि WHO ने ये भी कहा है कि NB.1.8.1 के A435S, V445H, और T478I जैसे स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलते हैं और इन पर कोविड से लड़ने के लिए बनी इम्यूनिटी का भी असर नहीं होता है. भारत में सबसे ज्यादा JN.1 वैरिएंट के मामले हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं अनुष्का? जिनके कारण लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया