‘रूस के 40 विमानों को तबाह किया’, यूक्रेन का दावा- 4 एयरबेस को निशाना बनाया, 17 हजार करोड़ का भारी नुकसान

यूक्रेन का दावा है कि हमले में A-50, TU-95 और TU-22 जैसे बम बरसाने वाले विमान भी तबाह हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में रूस को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Ukraine claims to have destroyed 40 Russian bombers.

यूक्रेन का रूस के बमबारी करने वाले 40 विमान को तबाह करने का दावा किया है.

Ukraine Attacks Russian Airbase: यूक्रेन ने रूस के बम बरसाने वाले 40 लड़ाकू विमानों को तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन के ड्रोन ने रविवार को 4 रूसी एयरबेस को निशाना बनाया है. जिसमें ओलेन्या, बेलाया, इवानोवो और डायगिलेवो एयरबेस शामिल हैं. इसमें A-50, TU-95 और TU-22 जैसे बम बरसाने वाले विमान भी तबाह हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में रूस को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने किया हमला

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिकयूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने इस हमले को अंजाम दिया है. यूक्रेन का कहना है कि खुद के बचाव में ये हमला किया गया है. रूस का बेलाया एयरबेस यूक्रेनी सीमा से लगभग 4 हजार किमी और ओलेन्या एयरबेस करीब 1800 किमी दूर है.

रूस नहीं रुका तो फिर हमला करेंगे

यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि रूसी बमबारी को रोकने के लिए ये हमला किया गया है. अगर रूसी विमान यूक्रेन के शहरों पर इसी तरह हमला करते रहे तो रूस पर और हमले करेंगे. वहीं यूक्रेन के हमले को लेकर रूस की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

क्या विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया?

इस समय दुनिया में रूस-यूक्रेन और इजराइल का गाजा में युद्ध चल रहा है. कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच छोटा युद्ध देखा गया और परमाणु संपन्न दो देशों में युद्ध आगे बढ़ने से रुक गया. ऐसे में शीत युद्ध के बाद दुनिया में एक बार फिर से बड़े युद्धों का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली? जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट करने के बाद कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया, कंगना-पवन कल्याण ने की रिहाई की मांग

ज़रूर पढ़ें