विदेश रिटर्न फरहान के इश्क में पड़ी, प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, इमरान से दूसरा निकाह करने वाली शीबा ने ऐसे किया रिश्ते का खूनी अंत
उन्नाव मर्डर केस
Unnao Murder Case: मेरठ की मुस्कान से लेकर इंदौर की सोनम तक…ऐसे अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं, जहां पत्नियों ने अपने पति की प्रेमी के हाथों हत्या करा दी. कहीं ड्रम में, तो कहीं बोरी में भरकर तो कहीं खाई में पति की लाश मिलने के मामलों ने नई बहस छेड़ दी है. हालांकि, ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अब ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी.
सोमवार (7 जुलाई) को पुलिस को कंचनखेड़ा पुलिया के नीचे गंदे नाले से एक गर्दन कटी लाश मिली थी. बाद में इसकी पहचान इमरान के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो, जो कुछ सामने आया वह बेहद चौंकाने वाला था. पुलिस की जांच के मुताबिक, इमरान की पत्नी शीबा ने ही पति की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने प्रेमी फरहान की मदद ली. फरहान ने इमरान का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके पहले, तक शीबा घरवालों से फर्जी कहानी बता रही थी और सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, पुलिस की जांच में पति की ‘कातिल’ निकली.
मायके में हुई थी फरहान-शीबा की मुलाकात
इमरान अपनी कमाई नशे में उड़ा देता था और इसको लेकर शीबा का उससे झगड़ा होता था. इससे परेशान शीबा अपने मायके चली गई थी. ये शीबा की दूसरी शादी थी. वह अपने पहले पति को छोड़ चुकी थी और इमरान के साथ निकाह कर लिया था. इधर, इमरान से झगड़ा करके शीबा अपने मायके गई, जहां कुछ दिनों बाद उसकी मुलाकात फरहान से हुई. फरहान सऊदी से लौटा था. जब फरहान दोबारा सऊदी गया तब भी शीबा से उसकी बात होते रहती थी. कुछ महीनों बाद वह फिर लौटा तो उसका शीबा से मिलना शुरू हो गया, लेकिन ये बात इमरान को मालूम हो गई थी. इसके बाद इमरान ने शीबा के साथ मारपीट की थी, तो वह इमरान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगी थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में वोटर लिस्ट पर मचे घमासान के बीच EC ने क्यों दिया आर्टिकल 326 का हवाला?
कॉल डिटेल ने खोले राज
उन्नाव पुलिस जब इमरान के मर्डर केस की जांच कर रही थी, तब उसने कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया. इसके अलावा सर्विलांस के जरिये भी पुलिस असली कातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी. ई-रिक्शा चलाने वाला इमरान रोज रिक्शा चलाता था. पुलिस को जांच के दौरान इमरान की हत्या की कोई वाजिब वजह नजर नहीं आ रही थी. पुलिस ने तब जांच की दिशा बदली और शीबा के कॉल डिटेल निकलवाने पर सच्चाई कुछ और ही निकली.
कॉल डिटेल में खुलासा हुआ कि शीबा एक नंबर पर काफी देर तक बातें करती थी. जब उस नंबर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो वह बगल के बदरका गांव के रहने वाले फरहान का निकला. पुलिस ने फरहान को उठाया और सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो वह टूट गया और सारा सच उगल दिया. उसने माना कि शीबा से वह प्यार करता था लेकिन इमरान इस रिश्ते के खिलाफ था.
शीबा और फरहान गिरफ्तार
फरहान ने पुलिस को बताया कि उसने एक साथी रफीक कुरैशी से इमरान को शराब पीने के लिए कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुलाया था. लेकिन शराब पीने से पहले चरस का नशा कराया और फिर दारू पिलाया. इमरान की हत्या करने के लिए उसे बाइक पर बिठाकर कंचनखेड़ा पुलिस के पास ले गया और चाकू से गर्दन काटकर लाश को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने शीबा और फरहान को अरेस्ट कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस को फरहान के साथी की तलाश है.