UP की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर के प्रचार में फेंका पाग, विवाद बढ़ने पर दी सफाई

केतकी सिंह ने कहा कि पाग हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है. हम लोग क्षत्रिय हैं और हमारे लिए ब्राह्मण पूजनीय है. सिर्फ यह कहना चाहती थी कि जिस तरह पाग का सम्मान होता है, उसी तरह मैथिली का भी सम्मान होना चाहिए.
Video of BJP MLA Ketki Singh throwing her turban at Maithili Thakur public meeting goes viral.

मैथिली ठाकुर की जनसभा में भाजपा विधायक केतकी सिंह के पाग फेंकने का वीडियो वायरल.

Ketki Singh and Maithili Thakur: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. यहां हर दिन एक नई सियासी घटना दिखाई दे रही है. अब बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की चुनावी जनसभा का एक वीडियो फिर विवादों में आ गया है. यूपी से बीजेपी विधायक केतकी सिंह मैथिली के प्रचार में दरभंगा पहुंची थीं. इस दौरान केतकी सिंह ने अपनी पाग फेंक दी. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है.

केतकी सिंह ने कहा- पाग सम्मान की चीज नहीं

बताया जा रहा है कि यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह दरभंगा के अलीनगर में मैथिली ठाकुर के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने पाग को उतारकर कहा, ‘यह पाग सम्मान की चीज नहीं है, बल्कि बगल में बैठी मैथिली ठाकुर ही असली सम्मान है. मिथिला की धरती पर अगर कोई सम्मान का प्रतीक है, तो वह मैथिली ठाकुर है.’

विवाद बढ़ने पर दी सफाई

वहीं केतकी सिंह का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग इसे मैथिली ठाकुर का सम्मान बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई. लोगों ने इसे विरासत का अनादर बताया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद केतकी सिंह ने सफाई दी है.

केतकी सिंह ने कहा कि पाग हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है. हम लोग क्षत्रिय हैं और हमारे लिए ब्राह्मण पूजनीय है. सिर्फ यह कहना चाहती थी कि जिस तरह पाग का सम्मान होता है, उसी तरह मैथिली का भी सम्मान होना चाहिए.

‘विपक्ष छोटे-छोटी बातों पर राजनीति कर रहा’

केतकी सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बना रहा है. पाग हमारे लिए सम्मान का विषय है. हम क्षत्रिय हैं और ब्राह्मण हमारे लिए पूजनीय है.

ये भी पढे़ं: ‘अकेले पड़ गई हूं’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार चुनाव के लिए QR शेयर कर जनता से मांगी मद

ज़रूर पढ़ें