MP के CM मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय पहुंचे काशी, सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल

कल यानी 24 जून को वाराणसी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक होगी. इसमें 4 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath welcomed Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai in Varanasi.

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वाराणसी में स्वागत किया.

Central Zonal Council Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. कल यानी 24 जून को वाराणसी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक होगी. इसमें 4 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. अमित शाह भी सोमवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां शाम को उन्होंने उत्तर प्रदेश के CM योगी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.

CM मोहन यादव बोले- बाबा की नगरी में आना मेरा सौभाग्य

वाराणसी पहुंचने पर CM डॉ मोहन यादव ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ की धरती पर आना मेरा सौभाग्य है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हमारे चार राज्यों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी राज्य समृद्ध हों.’

गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए

सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह भी वाराणसी पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद गृहमंत्री ने UP के मुख्यमंत्री के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. फिर यहां से बाबा काल भैरव के दरबार में गए और यहां भी पूजा-अर्चना की. इस दौरान पंडित ने अमित शाह की नजर उतारी. गृहमंत्री हाथ जोड़े खड़े रहे. फिर CM योगी ने इशारा करके पंडित को राका. तब गृहमंत्री आगे बढ़े.

4 राज्यों के 120 अधिकारी होंगे शामिल

कल यानी 24 जून को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज के दरबार हॉल में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक होगी. इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 4 राज्यों के 120 अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

इस मीटिंग में सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पर्यावरण और राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक 24 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ें: New Zealand में हनुमंत कथा, बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन, एकसाथ गाया ‘जन गण मन’

ज़रूर पढ़ें