शादीशुदा देवर से तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार, पंचायत के सामने पति ने सौंप दी बीवी

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से देवर-भाभी की प्रेम कहानी सामने आई है. इसका खुलासा होने के बाद पति ने पंचायत के सामने पत्नी को देवर को सौंप दिया.
couple

प्रतीकात्मक चित्र

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन बच्चों की मां को अपने ही देवर से प्यार हो गया. हैरानी की बात यह है कि देवर भी शादीशुदा है. दोनों को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि लाख समझाइश के बाद भी दोनों नहीं माने. जब परिजनों को इस पूरे मामले के बारे में पता चला तो पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद परिजनों ने देवर को भी समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद महिला के पति ने पंचायत बुलाई और सबके सामने अपने पत्नी का हाथ अपने चचेरे भाई के हाथ में दिया. साथ ही दोनों की शादी का भी ऐलान कर दिया. इससे देवर की पत्नी नाराज हो गई और अपने बच्चों के साथ मायके चली गई.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला लखीमपुर खीरी के निघानसन क्षेत्र का है. इस इलाके के गांव में रहने वाले एक शख्स से 18 साल पहले झारखंड की महिला की शादी हुई थी. दंपति को तीन बच्चे भी हैं. महिला को घर से थोड़ी दूर पर रहने वाले अपने पति के चचेरे भाई से प्यार हो गया. दोनों के शादीशुदा होने के बाद भी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा.

नहीं समझे देवर-भाभी

कुछ दिन पहले महिला के पति को अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई. इसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. कई बार समझाने के बाद भी दोनों नहीं माने. इससे परेशान होकर युवक ने पंचायत बुलाई. यहां सबके सामने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी और अपने भाई के हाथ में दे दिया शादी कर साथ रहने के लिए कह दिया.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के लिए फुटबॉलर ने ठुकराया राजकुमारी का प्रपोजल, खुलेआम फील्ड पर रोमांस करते आए नजर

मायके गई देवर की पत्नी

वहीं, इन सबसे नाराज होकर देवर की पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई है. अब देवर का कहना है कि वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता क्योंकि उसकी पत्नी नाराज होकर चली गई है.

ज़रूर पढ़ें