‘अगर तुम्हारी कोख से जिहादी आतंकी पैदा होंगे, तो वीर शिवाजी जैसे सुपुत्र घर में घुसकर मारेंगे’, कपिल मिश्रा के बयान पर मचा बवाल
कपिल मिश्रा के विवादित बयान से बवाल मचा.
Kapil Mishra News: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा फिर सुर्खियों में हैं. कपिल मिश्रा के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपिल मिश्रा ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का ये जमावड़ा कह रहा है कि तुम्हारें आतंक से हम डरने वाले नहीं हैं.
‘सनातनी कोख से जन्मे वीर शिवाजी तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे’
दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, ‘जब मातृ शक्ति कुंठित होती है, जब पर्दे में रखी जाती है, शिक्षा से वंचित की जाती है. ट्रिपल तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से कुचली जाती हैं. तो ऐसा तो ऐसी ही संतानें पैदा होती हैं कि डॉक्टर बनने के बाद भी हत्या करने का पाप करती हैं. लेकिन जब मातृ शक्ति जागृत होती है, सनातन से जुड़ी होती है. तो मातृ शक्ति वीर शिवाजी जैसी संतानें पैदा होती हैं. ये संदेश है कि अगर तुम तुम्हारी कोख से जिहादी और आतंकवादी पैदा होंगे तो सनातनी कोख से शिवाजी पैदा होंगे जो तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे.’
"अगर तुम्हारी कोख से जिहादी आतंकी पैदा होंगे, तो सनातनी मातृशक्ति की कोख से वीर शिवाजी जैसे सुपुत्र पैदा होंगे जो तुम्हें घर में घुसके मारेंगे"
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 16, 2025
"जहां मातृशक्ति को कुचला जाता है वहां उनकी संताने डॉक्टर बनने के बाद भी आतंकवादी बन जाती हैं" : कपिल मिश्रा pic.twitter.com/Rd4cYVnhRQ
‘हम आतंक से डरने वाले नहीं हैं’
कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने हाल ही में दिल्ली में हुए बम धमाके का जिक्र किया और कहा, ‘कुछ दिन पहले यहां से थोड़ा दूर कुछ इस्लामिक आतंकवादियों ने बम ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की कोशिश की. लेकिन आज यहां दिल्ली की 2000 बहनों का यह जमावड़ा कह रहा है कि हम तुम्हारे आतंक से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम को स्थगित करने की सलाह दी थी, लेकिन आयोजकों और महिलाओं ने इसे मानने से इंकार कर दिया.
वहीं सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. जहां कपिल मिश्रा के समर्थक उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं उनके विरोधियों ने उनके भाषण पर आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: ‘मैं सह गया, लेकिन बहन की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं’, तेज प्रताप बोले- जयचंदों को जमीन में गाड़ दूंगा