ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, अमेरिका ने स्टूडेंट्स वीजा के इंटरव्यू पर रोक लगाई, जानिए क्या होगा असर

US Students Viza News: ट्रंप प्रशासन ने स्टूडेंट्स वीजा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. विदेश मार्को रूबियो ने दुनिया भर के विभिन्न देशों में स्थित दूतावासों को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि वे स्टूडेंट्स वीजा आवेदकों के लिए नए इंटरव्यू निर्धारित ना करें
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

US Students Visa News: अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बुरी खबर है. अमेरिका ने छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है. यूएस प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया की ये रोक अस्थायी रूप से लगाई गई है. यूएस के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुनिया के विभिन्न देशों में स्थित अमेरिकी दूतावासों को आदेश दिया है कि वे स्टूडेंट्स वीजा आवेदकों के लिए नए इंटरव्यू निर्धारित ना करें. ट्रंप प्रशासन सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच को और कड़ी करने और इसे बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस आदेश के बाद से भारतीय छात्रों पर इसका असर पड़ेगा.

लाइक, शेयर और कमेंट की भी होगी जांच

ये आदेश ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप प्रशासन छात्र वीजा नियमों को सख्त करने पर विचार कर रही है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर निगरानी को और कड़ा करने से जा रहे हैं. जिन छात्रों ने अमेरिका में पढ़ाई के लिए वीजा का आवेदन दिया है, उनकी सोशल मीडिया अकाउंट को गहराई से जांचा जा रहा है. यहां तक कि किन पोस्ट को लाइक, शेयर और किस पोस्ट पर कमेंट किया है, ये भी पता लगाया जा रहा है. इससे किसी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तो नहीं ये भी पता लगाया जा रहा है. इनमें इंस्टाग्राम, टिकटॉक, फेसबुक, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, एमपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

वीजा प्रक्रिया लंबी होगी

छात्र वीजा इंटरव्यू पर रोक के बाद वीजा प्रक्रिया लंबी होगी. इससे छात्रों के भविष्य पर संकट हो सकता है. पिछले साल यानी 2024 में भारत के 1.40 लाख छात्रों को वीजा जारी किए गए थे. ये रिकॉर्ड संख्या में वीजा जारी किए गए थे, जो कि साल 2023 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है. वहीं दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो NAFSA एसोसिएशन के अनुसार 2024 में 10 लाख छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. जिनकी वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था 43.8 बिलियन डॉलर मिले. इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक लगा दी थी.

ज़रूर पढ़ें