Meerut: जेल से वकील बनने का सपना, 8वीं पास मुस्कान करना चाहती है LLB की पढ़ाई, खुद लड़ेगी अपना केस

Meerut: पति की हत्या के मामले में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जेल में बैठी मुस्कान रस्तोगी की मांगे कम होने की नाम नहीं ले रही है.
Muskan Rastogi

मुस्कान रस्तोगी की नई डिमांड

Meerut: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान, जिसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पति की लाश को नीले ड्रम में सील कर दिया था. अब जेल से कानून की पढ़ाई करने की इच्छा जता रही है.

पति की हत्या के मामले में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जेल में बैठी मुस्कान रस्तोगी की मांगे कम होने की नाम नहीं ले रही है. अब मुस्कान ने नया डिमांड सामने रखा है. 8वीं कक्षा तक पढ़ी मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर LLB की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है. उसका कहना है कि उसे भरोसा नहीं है कि कोई वकील उसका केस उतनी गंभीरता से लड़ेगा, जितना वह खुद करना चाहती है. मुस्कान का मानना है कि कानून की पढ़ाई कर वह न केवल अपना केस खुद लड़ सकेगी, बल्कि अपने भविष्य को भी नई दिशा दे सकेगी.

हालांकि, मुस्कान के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी शैक्षिक योग्यता है. 8वीं पास होने के कारण उसे LLB कोर्स में दाखिला लेने के लिए पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी. जेल प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि मुस्कान को पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन कैसे उपलब्ध कराए जाएं. मुस्कान की इस इच्छा ने एक बार फिर उसे सुर्खियों में ला दिया है, और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या वह वाकई अपने सपने को पूरा कर पाएगी.

यह भी पढ़ें: रूस ने खारिज की पाकिस्तान के साथ अरबों डॉलर की डील की रिपोर्ट्स, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को बताया अटूट

अधिकारियों ने अब कानूनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों की खोज शुरू कर दी है. यह स्पष्ट किया गया है कि मुस्कान को LLB पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने से पहले अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होगी. अधिकारियों के अनुसार, इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) जेल प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है.

ज़रूर पढ़ें