Uttar Pradesh: बुलंदशहर में रिश्ते हुए तार-तार, 14 साल की पोती को लेकर फरार हुआ दादा, 6 महीने की थी गर्भवती
आरोपी दादा
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दादा अपनी ही पोती के साथ शर्मनाक हरकत करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इतना ही नहीं, इस घिनौनी हरकत के चलते पोती छह महीने की गर्भवती है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की के परिजनों ने 20 अप्रैल को जहांगीराबाद थाने में अपनी पोती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की को बरामद कर और आरोपी दादा को भी गिरफ्तार कर लिया.
छह महीने की गर्भवती है लड़की
मामले में उस समय एक नया मोड़ आया जब किशोरी के पेट में दर्द की बात कही. परिजनों ने जब किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि वह छह महीने की गर्भवती है. किशोरी ने पुलिस को दिए अपने बयान में अपने ही दादा पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि दादा ने उसे पिछले सात महीनों से अपनी हवस का शिकार बनाया था.
पुलिस ने इस नए खुलासे के बाद आरोपी दादा को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही एक रिश्तेदार दादा बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने के बाद परिवार और भी ज्यादा सदमे में है.
यह भी पढ़ें: 20 दिन बाद BSF जवान पीके शॉ की पाकिस्तान से वतन वापसी, अटारी बॉर्डर पर किया गया हैंडओवर
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो रिश्तों की पवित्रता को भंग करते हैं और अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं. समाज को ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाओं को रोका जा सके.