उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, बद्रीनाथ हाई-वे पर हुआ हादसा, कई लोग लापता

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया है. रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही बस अलकनंदा नदी में गिर गई. इस हादसे में कई यात्री लापत हो गए हैं.
uttrakhand

अलकनंदा में हादसा

Uttarakhand: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाई-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया है. यात्रियों को लेकर जा रही एक बस घोलथिर में अलकनंदा नदी में गिर गई. घटना के वक्त बस में 18 लोग सवार थे, जिनमें से एक यात्री की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. सभी लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है.

अलकनंदा नदी में गिरी बस

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटों वाली बस के अलकनंदा नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बस रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 18 में से 1 यात्री की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

एक की मौत, 7 घायल

इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव व तलाशी अभियान जारी है.

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा- ‘रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर बस ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बचाव अभियान के लिए SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi: नौसेना भवन का क्लर्क पाकिस्तान का जासूस निकला, ISI को भेजता था सीक्रेट जानकारी, हुआ गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें