VP Election में NDA उम्मीदवार CP राधाकृष्णन की जीत, मिले 452 वोट, इंडी ब्लॉक के सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन और सुदर्शन के बीच मुकाबला था, जिसमें एनडीए उम्मीदवार ने विपक्ष के उम्मीदवार को हरा दिया है.
सीपी राधाकृष्णन
Vice Presidential Election 2025 Updates: देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद नतीजे भी आ गए हैं. चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया है.
सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट हासिल हुए, जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. वहीं 15 वोट अवैध करार दिए गए.
वोटिंग शुरू होने से पहले CP राधाकृष्णन सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल हुए. बता दें कि 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्यों को वोट करना था. राज्यसभा के 12 नामित सदस्य भी इस वोटिंग का हिस्सा रहे. शाम बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद मतों की गिनती की गई.
उपराष्ट्रपति चुनाव वोटिंग की सभी अपडेट्स के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज-