दांत से काटा और जमीन पर पटका, 15 महीने की बच्ची के साथ मेड की हैवानियत का Video Viral
डे केयर सेंटर में मासूम के साथ बर्बरता
Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसायटी में स्थित एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ मेड ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. मेड ने बच्ची को थप्पड़ मारे, प्लास्टिक बेल्ट से पीटा, दांतों से काटा और जमीन पर पटक दिया. यह पूरी घटना डे-केयर के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है.
4 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के डे-केयर सेंटर में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बच्ची की मां ने जब उसे डे-केयर से घर लाया, तो वह लगातार रो रही थी. कपड़े बदलते समय मां ने बच्ची की जांघों पर गोलाकार चोट के निशान देखे. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने इन निशानों को दांतों से काटने (Bite Marks) के रूप में पुष्टि की. संदेह होने पर मां ने डे-केयर के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें मेड को बच्ची को बेरहमी से पीटते, थप्पड़ मारते, प्लास्टिक बेल्ट से मारते और जमीन पर पटकते हुए देखा गया.
उत्तर प्रदेश | नोएडा के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची से मेड ने की बर्बरता, CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस ने मेड को किया गिरफ्तार
— Vistaar News (@VistaarNews) August 11, 2025
#UttarPradesh #Noida #UPNews #ViralVideo #UPOPolice pic.twitter.com/on1wn28JAB
CCTV में कैद हुई मेड की हैवानियत
CCTV फुटेज में मेड बच्ची को गोद में लेते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन बीच-बीच में वह उसे थप्पड़ मारती, प्लास्टिक बेल्ट से पीटती और जमीन पर पटक देती है. वीडियो में बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. इस क्रूरता ने न केवल बच्ची के माता-पिता को, बल्कि पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया है.
डे-केयर की लापरवाही
परिजनों का आरोप है कि घटना के समय डे-केयर की प्रमुख चारू ने बच्ची को बचाने या मेड को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. शिकायत करने पर मेड और डे-केयर प्रमुख ने मां को अभद्र भाषा में धमकाया. इस लापरवाही और धमकियों से आक्रोशित परिजनों ने थाना सेक्टर-142 में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ पर गरमाई सियासत, EC मुख्यालय तक विपक्ष का मार्च, दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं मांगी इजाजत
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: एक डेकेयर स्कूल में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, "थाना 142 में 15 महीने की बच्ची के साथ एक डेकेयर स्कूल में मारपीट की घटना की सूचना दी गई। मामला दर्ज किया गया और जिसके द्वारा यह घटना की गई थी उस मेड… pic.twitter.com/hHelpB2tJR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2025
पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना सेक्टर-142 की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दांतों से काटने और मारपीट के निशान की पुष्टि हुई. डे-केयर सेंटर BLIPEE के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, और बीएसए गौतमबुद्धनगर व चाइल्ड वेलफेयर अधिकारियों से इसकी कार्यप्रणाली की जांच के लिए रिपोर्ट मांगी गई है. डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेड को हिरासत में लिया गया है, और मामले की गहन जांच जारी है.