VIDEO: पुणे में इंद्रायणी नदी पर गिरा पुल का हिस्सा, बहे 20-25 पर्यटक, रेस्क्यू जारी

VIDEO: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिर गया, जिस कारण 20-25 पर्यटक बह गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
pune_bridge

इंद्रायणी नदी पर पुल का हिस्सा गिरा

VIDEO: महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कई लोग मौजूद थे. पुल गिरने की वजह से 20-25 लोग बह गए. स्थानीय विधायक के मुताबिक इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.

पुल गिरने से बहे पर्यटक

पुणे के मावल में 15 जून को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया. जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 3.40 बजे की है. पुल का हिस्सा जहां गिरा, वहां पत्थर भी मौजूद थे. वहीं, जो लोग पत्थर पर गिरे हैं, उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं.

कुंडमाला पार करने वाला पुल गिरा

यह पुल कुंडमाला पार करने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की तलेगांव दाभाड़े पुलिस मौके पर पहुंची.

रविवार के कारण ज्यादा भीड़

बता दें कि रविवार होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक मौके पर मौजूद थे. कुछ लोग पुल पर खड़े थे और तस्वीरें खिंचवा रहे थे. जानकारी के मुताबिक मौके पर करीब 200 पर्यटक मौजूद थे. इनमें से 20-25 पर्यटक बह गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का ‘गन-कंट्रोल’ वाला मास्टरस्ट्रोक, जानें क्यों छूट रहे बाहुबलियों के पसीने

मोरबी ब्रिज हादसे में 135 लोगों की मौत

इससे पहले साल 2022 में गुजरात में भी दर्दनाक पुल हादसा हुआ था. 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया था. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते मौके पर करीब 500 लोग मौजूद थे, जिस कारण ब्रिज गिर गया था.

ज़रूर पढ़ें