Bihar: मोहर्रम में ताजिया मिलान के दौरान हिंसक झड़प, गोपालगंज में 2 पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डेंडे

छवही तकी गांव के लोग ताजिया जुलूस निकाल रहे थे, तभी सिकमी गांव के लोग भी जुलूस लेकर आ गए. दोनों जुलूस को एक साथ मिलना था, लेकिन तभी दोनों गांव के लोगों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई
Violent clashes broke out during the Muharram procession in Gopalganj, Bihar.

बिहार के गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हो गई.

Gopalganj Violence: बिहार के गोपालगंज में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हो गई. माझागढ़ में ताजिया मिलान के दौरान 2 गुट आमने-सामने आ गए. जिसके बाद जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. हिंसक झड़प में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और इलाके में गश्त की जा रही है.

2 गांवों के जुलूस में मिलान को लेकर हुई हिंसा

जानकारी के मुताबिक माझागढ़ के छवही तकी गांव के लोग ताजिया जुलूस निकाल रहे थे, तभी सिकमी गांव के लोग भी जुलूस लेकर आ गए. दोनों जुलूस को एक साथ मिलना था, लेकिन तभी दोनों गांव के लोगों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हिंसक झड़प के दौरान रेलवे लाइन के पत्थर से एक-दूसरे पर हमला किया गया. हमले में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सत्तार, लड्डू, अफजल, जैबून निशा और मोनू अली समेत कई लोग घायल हो गए. वहीं बीच बचाव करने आए राहगीर भी हिंसक झड़प का शिकार हो गए और पत्थरबाजी में कुछ राह चलते लोग भी घायल हो गए.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि हिंसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है, जिससे दोबारा हिंसा की कोई घटना ना हो.

ये भी पढे़ं: पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने खाली नहीं किया बंगला, SC ने केंद्र को लिखा पत्र; अब तक 4 जजों को नहीं मिल सका सरकारी बंगला

ज़रूर पढ़ें