राहुल ने उठाए थे सवाल, अब EC ने लॉन्च किया e-sign सिस्टम, वोटर लिस्ट से नाम हटाना होगा मुश्किल, ऐसे होगा वेरिफिकेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर
Voter Registration New System: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का आरोप लगाया था और कहा था कि आलंद में किसी ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए करीब 6018 वोटर्स के नाम हटवाने की कोशिश की थी. इसको लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस विवाद के बीच चुनाव आयोग ने नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. इसके जरिए मतदाता पहचान के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा.
चुनाव आयोग ने अपने ईसीआईनेट (ecinet) पोर्टल और ऐप पर एक नया ‘ई-साइन’ फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन, नाम हटाने या उसमें सुधार के लिए आवेदन करते समय अपने आधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करके अपनी पहचान सत्यापित करना होगा.
इसके पहले आवेदक बिना किसी सत्यापन के फॉर्म जमा कर सकते थे, जिससे पहचान के दुरुपयोग का खतरा था. राहुल गांधी ने भी ऐसे ही मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें: अब दिखाना होगा कागज! बिहार के बाद दिल्ली में भी होगा SIR; जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
क्या है सत्यापन की पूरी प्रक्रिया?
चुनाव आयोग की तरफ से शुरू किए गए नए सिस्टम के तहत, अगर ईसीआईनेट पोर्टल पर फॉर्म 6 (नए पंजीकरण के लिए), फॉर्म 7 (नाम हटाने के लिए), या फिर फॉर्म 8 (मतदाता सूची में सुधार के लिए) भरना है, तो उस वक्त ई-साइन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस दौरान ये भी सुनिश्चित करना होगा कि वोटर कार्ड और आधार पर नाम अलग-अलग न हो. साथ ही आधार नंबर और मोबाइल का लिंक्ड होना भी जरूरी होगा.
ओटीपी से होगा वेरिफिकेशन
इसके बाद, आवेदन करने वाले को ई-साइन पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ‘ओटीपी’ भेजा जाएगा, जिसे भरने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी. अब आवेदक फॉर्म सबमिट करने के लिए वापस ईसीआईनेट पोर्टल पर जाएगा. चुनाव आयोग ने ये सिस्टम इसलिए शुरू किया है ताकि फर्जी आवेदनों को रोका जा सके.
क्या है ECINet?
ईसीआईनेट एक ऐसा ऐप और पोर्टल है तो जो 40 से ज्यादा पुराने ऐप और पोर्टल्स को एक साथ जोड़ता है. ईसीआईनेट के जरिए मतदाता फॉर्म जमा किए जा सकते हैं जिस पर चुनाव आयोग के अधिकारी आगे की कार्रवाई करते हैं.