UP SIR: यूपी में कट गए 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, 2.17 करोड़ मतदाता हुए शिफ्ट, इस तारीख तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
UP में SIR के बाद कट गए 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम
UP SIR Draft Voter List: उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गई है. चुनाव आयोग ने अपनी ऑफिशियल साइट पर लिस्ट अपलोड कर दी है. मतदाता चुनाव आयोग की साइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके पहले उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे. लेकिन एसआईआर के बाद 12 करोड़ 55 लाख मतदाता रह गए है. इसका मतलब है कि इस बार 2 करोड़ 89 मतदाताओं के नाम लिस्ट से कट गए हैं.
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी
जिन वोटर्स का नाम अगर किसी कारण से छूट गया है तो तय प्रक्रिया के तहत अपना नाम जुड़वा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन या संबंधित बीएलओ के पास दावे और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 6 फरवरी निर्धारित की गई है. वहीं करेक्शन के बाद 6 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
कैसे चेक करें अपना नाम
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूपी एसआईआर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद Search Your Name in E-Roll पर क्लिक करें.
- नए टैब में भाषा चयन के साथ EPIC(वोटर ID) नंबर और राज्य का नाम डालें.
- अब कैप्चा डालकर क्लिक करें.
- इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम देख सकते हैं.
2.17 करोड़ मतदाता हुए शिफ्ट
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 2 करोड़ 17 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. वहीं 46 लाख से ज्यााद वोटर्स अब जिंदा नहीं हैं. जबकि 25 लाख 47 हजार ऐसे मतदाता हैं, जिनके वोट एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड हैं.
पॉलिटिकल पार्टियों को दी गई कॉपी
उत्तर प्रदेश ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि राजनीतिक दलों को भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी दी गई है.
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी पर पश्चिमी गोलार्द्ध हमारा इलाका, किसी की दादागिरी नहीं चलेने देंगे…’, US की रूस-चीन को दो टूक