दिल्ली में बारिश से लुढ़का पारा, एमपी-छत्तीसगढ़ के जिलों में कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं लू की चेतावनी

Weather News: देश में मॉनसून के आने में अभी कुछ समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने करवट ले ली है. जहां दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
CG weather forecast today

मौसम समाचार

Weather News: देश में मॉनसून के आने में अभी कुछ समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने करवट ले ली है. जहां दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में मौसम सुहाना, आज बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद बारिश ने राहत मिली. बुधवार रात को राजधानी में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे. वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं, जिसकी गति 50 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री के आसपास रह सकता है.

एमपी में कहीं बारिश तो कहीं लू की चेतावनी

वहीं मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश भर में आंधी-बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने एमपी के 40 जिलों में आधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आने वाले चार दिनों तक मौसम बदला रहेगा. इसके साथ ही आंधी-तूफान के साथ नौतपे की शुरुआत हो सकती है. इसके अलावा 8 जिलों में लू की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें- ‘3 दशक में कोई महासचिव स्तर का लीडर मारा गया, इससे नक्सलियों की कमर टूटी है…’ नक्सल एनकाउंटर पर बोले CM साय

छत्तीसगढ़ में तेज-आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. इतना ही प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताया गई है.

गुरूवार को मौसम में बदलाव होने के बाद भी राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के साथ तेज हवा चलने से गर्म हवाओं का प्रभाव आज काम रहने वाला है. मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी.

ज़रूर पढ़ें