Weather Update: उत्तर भारत में जारी है ठंड का कहर, 17 राज्यों में छाया कोहरा, लेट हो रही ट्रेन-फ्लाइट
आज सुबह भारत के 17 राज्यों में ना कोहरा छाया हुआ है
Weather Update: देश में अभी भी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. ये कहर देश के उत्तरी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भारत के 17 राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. जिस कारण विजिबिलिटी कम हुई है. यहीं कारण है कि कई ट्रेनें तय समय से लेट चल रही हैं. यहीं कोहरे का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. चलिए जानते हैं आपके शहर में मौसम का मिजाज क्या है…
दिल्ली-NCR में कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट लेट
दिल्ली वासियों को अभी ठंड से राहत मिलता नहीं दिख रहा है. कोहरे का असर ये हैं कि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिख रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए आज से कोहरे का तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. तीन दिन कोहरे के अलर्ट के बाद 22 और 23 जनवरी को बारिश की भी संभावना जताई गई है.
इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है. घने कोहरे के चलते जहां सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं रेल यातायात और उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ.
MP में बारिश की संभावना
एक बार फिर से आज मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. रविवार को IMD ने MP के पांच जिलों शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुबह से 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया हुआ है. जिस कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गया है.
MP में सबसे कम तापमान शहडोल में 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. IMD ने 20 जनवरी के लिए मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.
अगले 3 दिन कोहरे और कोल्ड-डे का अलर्ट है. मौसम विभाग ने पहली बार स्कूलों में छुट्टी करने का सुझाव भी दिया है.
छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने लगा है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में आज सुबह से धूप निकली है और शुष्क हवाओं के कारण अच्छी ठंड महसूस हो रही है. वहीं आज और कल को लेकर IMD ने प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने का अनुमान लगाया है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म के बाद शुष्क हवा फिर से आने लगी है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. आज, रविवार को राज्य के सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा. बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और शुष्क (ड्राई) हवा चलेगी. शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर रहा. जहां रात का तापमान 5.7°C रहा.
यह भी पढ़ें: कैसे छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया Saif Ali Khan का हमलावर! समझें प्वाइंट टू प्वाइंट
यूपी-बिहार में ठंड का कहर
UP-बिहार में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. जिस कारण कई रूठों की ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं. यूपी में कुल 14 ट्रेनें लेट हुईं. वहीं, 2 फ्लाइट भी कैंसिल हुईं. यूपी में धुंध के कारण कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में 10 लोग घायल हो गए हैं.
इधर, IMD आज, 19 जनवरी के लिए यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज हमीरपुर, मैनपुरी, महोबा, ललितपुर, बुलंदशहर, झांसी, औरैया, मथुरा, अलीगढ़, जालौन, इटावा, बदायूं, कासगंज, हाथरस और फिरोजाबाद जिले के आस-पास के क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है.
वहीं, बिहार की बात करें तो यहां बर्फीली पछुआ हवा चल रही है. अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
IMD ने बिहार के 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बाकी 26 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, 20 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनने की संभावना है.