Weather Update: दिल्ली-NCR में हीटवेव का अलर्ट, यूपी-बिहार में लू चलने की चेतावनी, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल
गर्मी का सितम
Weather Update: पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. एमपी, यूपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में गर्मी का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. वहीं बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-NCR में हीटवेव की चेतावनी
दिल्ली-NCR में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को मैक्सिमम टेंपप्रेचर 41 डिग्री रहने के आसार हैं. हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में लू चलने की चेतावनी जारी की है. प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी, आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. गुरुवार को 37 से ज्यादा जिलों में लू चेतावनी दी गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री वाराणसी में मापा गया.
बिहार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तापमान बढ़ोतरी के साथ-साथ लू भी चलेगी. 20 जिले में हीट वेव का अलर्ट. बुधवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: रायपुर लाया गया कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव, पहलगाम में आतंकियों ने बच्चों के सामने मारी थी गोली
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य के लोगों को सूरज के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. 21 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को 30 से ज्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 44.4 डिग्री मापा गया.
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान साफ रहने के कारण गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. वहीं पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.