Weather Update: अगले 24 घंटे में दिल्ली में मानसून की होगी एंट्री, यूपी-एमपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में अगले 24 घंटे में मानसून दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. यूपी-एमपी समेत देश के 9 राज्यों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
rain

बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश के 4 राज्यों हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली को छोड़कर बाकी हिस्से में मानसून एक्टिव है. ओडिशा के बालासोर जिले में सुवर्णरेखा नदी में भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. इसे निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हुए. वहीं नदी का जलस्तर खतरे के निशान यानी 10.36 मीटर को पार कर गया. इसके अलावा कर्नाटक के हासन जिले में बारिश का कहर देखने को मिला, जहां भूस्खलन की वजह से सकलेशपुरा के पास येदकुमारी और शिरीबागिलु रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में तेज बारिश की वजह से पश्चिमी मिदनापुर जिले के कई इलाके डूब गए.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में 24 घंटे में मानसून की एंट्री

शनिवार को दिल्ली-NCR रीजन में तेज बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे में मानसून दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही पूरे एनसीआर रीजन में तेज बारिश होगी और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 2 दिन तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 27 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा. सोनभद्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 136 मिमी बारिश दर्ज की गई. बरेली, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत समेत 19 शहरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश के 17 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट

गुना जिले के फतेहगढ़ में कोहन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई. इस हादसे में 4 युवक बह गए. बचाव दल ने 2 युवकों के शव को बरामद कर लिया है. पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है. हर जिले में बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में शनिवार शाम से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. सीधी में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई. वहीं धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन में बारिश दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स पर बंकर बस्टर से मचाई तबाही! जानिए क्या है इनकी खासियत

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना समेत 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान शिवपुरी में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव होगा

छत्तीसगढ़ में मानसून का सिस्टम कमजोर हो गया है. अगले दो दिन में बारिश का सिस्टम फिर से एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. सरगुजा संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है. बिलासपुर, सूरजपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें