Weather Update: 16 दिन पहले छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून, दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल
प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)
Weather Update: देश में मानसून (Monsoon) की एंट्री का आज छठवां दिन है और तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. बुधवार यानी 28 मई को मानसून 16 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच गया. बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही ओडिशा में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है. देश के 20 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जहां देश के अन्य हिस्सों में मानसून और प्री मानसून पूरी तरह एक्टिव है वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में तापमान वृद्धि और धूल का तूफान चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल में आज मानसून पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के 9 तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपदा राहत दल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं ओडिशा में मानसून की एंट्री के बाद मछुआरों को 29 मई से 1 जून तक समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
#WATCH | Assam | Rain lashes parts of Guwahati. pic.twitter.com/K3W8b4I9lf
— ANI (@ANI) May 29, 2025
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट
दिल्ली-NCR इलाके में बादल की आवाजाही चालू है. धूप-छांव का खेल दिनभर रहने के कारण उमस भरा मौसम बना हुआ है. गुरुवार को मौसम करवट ले सकता है. 50-60 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चल सकती है और बारिश की भी संभावना जताई गई है.
यूपी-बिहार में बारिश का यलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में प्री मानसून के साथ-साथ अफगानिस्तान की ओर से आने वाला पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाने वाला है. इससे लोगों को भीषण और उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी. अगले 24 घंटे में राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, लखीमपुरखीरी शामिल हैं. बुधवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान बांदा और उरई में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बिहार में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की घटना हो सकती है. किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं राजधानी पटना में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास चीफ मोहम्मद सिनवार भी मारा गया, बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद किया ऐलान
मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. इससे पहले प्री-मानसून की गतिविधियां अपने जोरों पर है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. वहीं खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.