Weather Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की एंट्री, दिल्ली-NCR सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR में 21 जून तक हो सकती है मानसून की एंट्री
Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है. सोमवार, 16 जून को मानसून गुजरात और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले तक पहुंच गया. वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी मानसून पहुंच चूका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR सहित 20 राज्यों में बरसिह का अलर्ट जारी किया है.
MP-CG में मानसून की एंट्री
मध्य प्रदेश में बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते मॉनसून ने प्रवेश किया है. जबकि छत्तीसगढ़ में रायपुर तक मॉनसून 17 जून तक पहुंच सकता है. मध्य प्रदेश के 49 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, और उज्जैन जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. नरसिंहपुर और डिंडौरी में अगले 24 घंटों में ढाई से सवा चार इंच तक बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी के बाद बारिश ने लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार (17-18 जून 2025) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने तापमान में 6-7 डिग्री की गिरावट लाई है, और 21 जून तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. मानसून के 22-23 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य तारीख 27 जून से पहले है.
20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, और मेघालय शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, सतारा, और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी है. जबकि कोंकण, गोवा, और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट है. पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
उत्तर-पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही ट्रफ लाइन के कारण बारिश की गतिविधियां तेज हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Israel-Iran War: Donald Trump ने G-7 समिट बीच में छोड़ा, इजरायल-ईरान तनाव के बीच तेहरान खाली करने की दी चेतावनी
मानसून की प्रगति और भविष्यवाणी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून 19-21 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को कवर करेगा. उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं, में 25 जून तक मॉनसून के और आगे बढ़ने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और हिमाचल प्रदेश में 21-22 जून को बारिश की संभावना है.