Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में सूरज फिर दिखाएगा तेवर, दिल्ली में अगले 4 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

Weather Update: देश भर में मानसून और प्री-मानसून कमजोर हुआ है. अगले 48 घंटे में यूपी, दिल्ली, एमपी समेत 7 राज्यों में गर्मी का सितम रहेगा. बिहार में मानसून 10 से 12 जून के बीच पहुंचने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून कमजोर हो गया है. आंधी-बारिश ना होने से पारा ऊपर चढ़ रहा है
symbolic Image

सांकेतिक तस्वीर

Weather Update: नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. अरुणाचल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में मानसून (Monsoon) थोड़ा कमजोर हुआ है. इससे बाढ़ग्रस्त इलाके और जहां भूस्खलन हुआ है वहां रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. वहीं मौसम विभाग ने मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में देश के बड़े हिस्से में बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में गर्मी का सितम फिर से शुरू हो सकता है.

दिल्ली में अगले 4 दिन गर्मी का सितम

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का दौर थमने से लोगों को भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4 दिन दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सूरज का सितम जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आवश्यकता ना होने पर बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है.

यूपी-बिहार में चढे़गा पारा

उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून कमजोर हो गया है. आंधी-बारिश ना होने से पारा ऊपर चढ़ रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 8 और 9 जून को मौसम विभाग ने पूर्वी हिस्से में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इस वजह से से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं 11 जून से एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा.

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार यानी 6 जून को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी. किशनगंज, कटिहार, भभुआ में भी बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में मानसून 10 से 12 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है.

आरा, बक्सर, वैशाली, रोहतास, कैमूर और सिवान समेत 20 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. लोगों को प्रचंड गर्मी का दौर फिर से शुरू होगा.

मध्य प्रदेश में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून तक पहुंचने की संभावना है. अगले 24 घंटे के लिए IMD ने इंदौर, भोपाल, देवास, भोपाल,सिवनी और नरसिंहपुर समेत 20 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में लू अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान छतरपुर के खजुराहो में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: इंडियन नेवी की नई ताकत ‘अर्णाला’, जल्द ही समुद्र में छाएगा स्वदेशी योद्धा, एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए है खास

छत्तीसगढ़ में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मानसून के समय से पहले दस्तक के बावजूद बारिश का दौर थम सा गया है. लोगों को तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य का अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है.

ज़रूर पढ़ें