West Bengal: SIR प्रक्रिया ने लापता बेटे को मिलाया, 37 साल बाद घरवालों से मिला, जानें पूरी कहानी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
West Bengal SIR reunion story: पश्चिम बंगाल में एसआईआर(SIR) प्रक्रिया ने कमाल कर दिया. वेस्ट बंगाल में जहां एसआईआर को लेकर सियासत गरमाई है, वहीं इस प्रक्रिया के कारण 37 साल से लापता बेटा अपने परिवार से मिल गया. पुरुलिया जिले के एक गांव में एक परिवार के लोगों में खुशी के आंसू हैं. इसका कारण है कि परिवार का बड़ा बेटा 37 साल बाद वापस मिला है.
1988 में अचानक से गायब हो गया था बेटा
पूरा मामला पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के एक गांव का है. यहां चक्रवर्ती परिवार का बेटा विवेक चक्रवर्ती 1988 में अचानक गायब हो गया था. बहुत ढूंढने के बाद भी विवेक नहीं मिला. 2025 में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई. चक्रवर्ती परिवार का छोटा बेटा प्रदीप चक्रवर्ती अपने इलाके में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के तौर पर काम करते है. इस दौरान कोलकाता में रहने वाले विवेक के बेटे ने एसआईआर को लेकर बीएलओ यानी प्रदीप को कॉल किया और जानकारी मांगी.
प्रशासनिक पूछताछ के दौरान प्रदीप और युवक के बीच में काफी दूर तक बातचीत हुई. इस दौरान गांव का जिक्र हुआ तो प्रदीप चक्रवर्ती ने युवक को बताया कि 37 साल पहले उनका भाई गांव में घर छोड़कर किसी को बताए बिना चला गया. जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी प्रदीप को एहसास हो गया कि वो किसी और से नहीं बल्कि अपने भतीजे से बात कर रहा है.
‘SIR के बिना ना हो पाता परिवार का रीयूनियन‘
अपने भतीजे से बात करने के बाद प्रदीप चक्रवर्ती इमोशनल हो गए. खुशी के साथ आंखों में आंसू थे. इसके बाद प्रदीप ने अपने भाई विवेक से भी कॉल पर बात की. एसआईआर के कारण 37 साल बाद बिछड़ा बेटा अपने परिवार से मिला.
वहीं 37 साल बाद अपने परिवार से मिलने को लेकर विवेक चक्रवर्ती ने खुशी का इजहार किया है. विवेक ने कहा, ‘इस खुशी और एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. 37 सालों बाद मैं घर लौट रहा हूं. इसके लिए मैं इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद देता हूं. एसआईआर प्रक्रिया के बिना परिवार का ये रीयूनियन नहीं हो पाता.’
ये भी पढे़ं: Sapna Choudhary Viral Video: ‘हरियाणा में रौला’ गाने पर थिरकीं सपना चौधरी, हरियाणवी लुक में नए Video ने मचाया धमाल