‘मेरा तो भारी नुकसान हो गया…’, सोने के भाव बढ़ते देख क्यों बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव
UP News: सोने के बढ़ते दामों ने सबको हैरान कर रखा है. यहां कुछ दिन पहले सोने के दाम 90 हजार के आसपास थे, वहां आज सोना सवा लाख के पार है. ऐसे में आम आदमी तो सोना खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन सोने के बढ़ते दामों ने सिर्फ आम आदमी के ही नाक में दम नहीं किया है, बल्कि इसने नेताओं को भी परेशान किया है.
सोने के बढ़ते दामों पर बोले अखिलेश यादव
लगातार सोने के बढ़ रहे दामों पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिया है. आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें सपा प्रमुख ने लगातार बढ़ रहे सोने के दामों पर बात की. उन्होने कहा, “जिस सोने के दाम अभी कुछ दिनों पहले तक 90 हजार था, वो आज 1 लाख 30 हजार हो गया है और दिवाली तक तो डेढ़ लाख हो जाएगा…”.
ये भी पढ़ें: Anant Singh Election 2025: मोकामा से नामांकन करने वाले अनंत सिंह कितनी संपत्ति के हैं मालिक? 28 मुकदमे भी दर्ज
एक किस्सा सुनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “कुछ दिनों पहले मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझसे कहा था कि सोना खरीद लो, दिवाली आने तक काफी फायदा कमा लोगे. लेकिन मैनें उसकी बात नहीं मानी और आज मेरा बहुत घाटा हो गया है. देखो आज सोना सवा लाख पार हो गया…”.
सरकार पर साधा निशाना
सोने के दामों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ठंड के सीजन में बहुत मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों में शादी-ब्याह का कार्यक्रम होता है. ऐसे में तो लोग सोने की सबसे छोटी चीज जैसे नाक की कील भी नहीं दे पाएंगे. सरकार तो स्वदेशी का बस चूरन खिला रही है.
"जिस तरह से अमेरिका ने टैरिफ लगाया, उससे सीखिए, आप चीन पर टैरिफ लगा दो।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 15, 2025
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/UofbLCFATA
आगे सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार अमेरिका से सीखे कि जैसे अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगाया है वैसे आप चीन पर टैरिफ लगा दो. स्वदेशी का नारा आपको और हमें गुमराह करने के लिए लगाया जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर तो स्वदेशी है, लेकिन मन में सिर्फ विदेशी है. अखिलेश ने कहा कि अगर मन से स्वदेशी हैं, तो उन पर क्यों नहीं टैरिफ लगाते हैं जो हमारा सबसे ज्यादा बाजार खा रहे हैं.