क्या नवंबर में ही कंपाएगी ठंड? जानिए मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान
सांकेतिक तस्वीर
Winter Update: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और देश भर में हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगी है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश में इस साल होने वाली ठंड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. IMD के मुताबिक, ला नीना की स्थिति कमजोर है, इसलिए इस बार ठंड असामान्य रूप से ज्यादा नहीं पड़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिन में तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा ठंडा रहेगा. वहीं इसके विपरीत रात में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे इलाकों में रात को अधिक ठंड रहेंगी. हालांकि, पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी.
क्या कहते हैं माैसमम विशेषज्ञ?
IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि ला नीना की स्थिति फिलहाल कमजोर है और आने वाले महीनों में भी यही बनी रहेगी. हमारे मॉडल्स के अनुसार यह सर्दी सामान्य रहेगी, इसमें किसी तरह की चरम ठंड नहीं होगी.
उन्होंने आगे बताया कि नॉर्थ इंडिया में दिसंबर और जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस समय ठंड का असर पूरे क्षेत्र में महसूस किया जाता है. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला जाता है. इस दौरान शीतलहर भी चलती है.
ला नीना हुआ कमजोर
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल ला नीना की स्थिति प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के विषुवतीय हिस्से में बनी हुई है, जबकि नकारात्मक इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) की स्थिति भारतीय महासागर में देखी जा रही है. बता दें कि, ला नीना एक जलवायु घटना है जिसमें प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) का पानी सामान्य से ठंडा हो जाता है. इस वजह से दुनिया भर के मौसम में बदलाव आते हैं. ला नीना को एल नीनो का उल्टा माना जाता है, क्योंकि एल नीनो के दौरान महासागर का पानी सामान्य से गर्म हो जाता है.
जलवायु मॉडल के अनुसार आने वाले महीनों में यह नकारात्मक IOD धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा. इसका मतलब है कि समुद्र की सतह के तापमान में सुधार होगा, जिससे भारत के मौसम पर संतुलित प्रभाव पड़ेगा. जिससे न ज्यादा ठंड होगी, न ज्यादा गर्मी.
ये भी पढ़ें: एंट्री-एग्जिट का एक ही गेट, क्राउड मैनेजमेंट प्लानिंग नहीं…वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ ने ली 10 लोगों की जान
ठंड को लेकर ये है पूर्वानुमान
कुल मिलाकर इस बार भारत में सर्दी न तो बहुत कड़ी होगी और न ही बहुत हल्की. दिन थोड़े ठंडे लेकिन, रातें थोड़ी गर्म रहेंगी. ला नीना कमजोर है और IOD धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि “कड़कड़ाके की सर्दी” जैसी अपेक्षा पर ध्यान न दें.