कौन है राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाला अब्दुल? कश्मीर से अयोध्या आने का क्या था मकसद
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाला आरोपी अब्दुल अहमद.
Namaz in Ram temple premises: अयोध्या राम मंदिर परिसर में शनिवार को नमाज पढ़ने की कोशिश की गई. हालांकि नमाज पढ़ने वाले शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने वक्त रहते हुए ही पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि जब आरोपी अब्दुल को रोका गया तो वह विशेष समुदाय के नारे लगाने लगा. वहीं घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
कश्मीर से अयोध्या आने का क्या था मकसद
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करते पकड़े गए शख्स का नाम अब्दुल अहमद शेख है. अब्दुल अहमद की उम्र लगभग 55 सालहै और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है. सुरक्षा कर्मियों ने जब आरोपी के तलाशी ली तो उसके बैग से काजू और किशमिश बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान अब्दुल ने बताया कि वो अजमेर शरीफ के लिए आया था. हालांकि अयोध्या में राम मंदिर वो क्यों आया अभी तक पता नहीं चल सका है. क्या आरोपी किसी मकसद से राम मंदिर परिसर क्या था? इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है.
वहीं घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन आरोपी के घर जम्मू कश्मीर के शोपियां पहुंच गईं. परिवार वालों ने बताया कि अब्दुल करीब 5 दिन पहले घर से निकला था और उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है.
पकड़े जाने पर मंदिर परिसर में विशेष समुदाय के नारे लगाए
आरोपी अब्दुल अहमद शेख ने राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने वक्त रहते ही अब्दुल को नमाज पढ़ने से रोक दिया. इनता ही नहीं सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही आरोपी को रोका तो वो चिल्ला-चिल्लाकर धर्म विशेष के नारे लगाने लगा. हालांकि अभी तक प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं घटना के बाद राम मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: बंगाल के हल्दिया में नेवी बेस बना रहा भारत, चीन और बांग्लादेश की हिमाकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब