कौन हैं Pankaj Chaudhary? जो बन सकते हैं UP BJP के अध्यक्ष, पार्षद से लेकर सांसद तक रहे, कुर्मी जाति का बड़ा चेहरा
UP BJP अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पंकज चौधरी(File Photo)
Pankaj Chaudhary: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश (UP) इकाई में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सियासी माहौल गर्म है. शनिवार को पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जिसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया. इससे यह संकेत मिलता है कि पार्टी नेतृत्व ने ओबीसी (Other Backward Class) चेहरे को आगे रखने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया है.
कौन हैं अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार पंकज चौधरी
पंकज चौधरी यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं. पंकज चौधरी पार्षद से लेकर सांसद तक रह चुके हैं. वे यूपी के महाराजगंज से सात बार सांसद रहे हैं और वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं. उनके नाम के पक्ष में पार्टी के शीर्ष नेताओं का समर्थन दिख रहा है, जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ गईं हैं.
पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं. चौधरी की राजनीतिक पहचान ओबीसी और खासकर कुर्मी समाज में उनके प्रभाव के लिए जानी जाती है. उनकी अगुवाई से पार्टी को आगामी 2027 विधानसभा चुनावों में सामाजिक समीकरणों को साधने का फायदा मिल सकता है.
कुर्मी जाति से चौथा प्रदेश अध्यक्ष बनेगा!
अगर पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं, तो वह कुर्मी जाति से इस पद पर चौथे व्यक्ति होंगे. इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह, विनय कटियार और ओम प्रकाश सिंह जैसी हस्तियां यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 45 सालों के इतिहास में अब तक कुल 17 नेताओं ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला है. इसमें ब्राह्मण समाज के नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा रही है, जबकि पिछले दशक में ओबीसी नेताओं को संगठन की कमान दी गई है. 1991 से 1997 तक कलराज मिश्र का कार्यकाल सबसे लंबा रहा. कलराज मिश्र एक मात्र बीजेपी के ऐसे नेता हैं, जो लगातार दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा राजनाथ सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही और लक्ष्मीकांत वाजपेयी जैसे नेता भी इस भूमिका में रहे, जिन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों और विस्तार में अहम योगदान दिया.