कौन है राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली ब्राजीलियन मॉडल? सच जानकर हो जाएंगे हैरान

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल कि तस्‍वीर दिखाई है और उसका नाम Matheus Ferrero बताया गया. लेकिन मॉडल का नाम वो नहीं है.
Brazilian Model

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई ब्राजीलियन मॉडल की तस्‍वीर

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम बताते हुए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसका नाम H Files रखा गया. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में करीब 25 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा उदाहरण ब्राजील की एक मॉडल Matheus Ferrero की तस्‍वीर है, जो कथित रूप से वोटर लिस्ट में करीब 22 जगहों पर दर्ज की गई है.

फोटोग्राफर है Matheus Ferrero जिसने क्लिक की थी ब्राजील की मॉडल की तस्‍वीर

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल कि तस्‍वीर दिखाई है और उसका नाम Matheus Ferrero बताया गया. लेकिन मॉडल का नाम वो नहीं है. दरअसल, वो तस्‍वीर ब्राजील के एक फोटोग्राफर जिसका नाम Matheus Ferrero है उनके द्वारा क्लिक की गई थी और मॉडल की असली पहचान कुछ और ही है. यह तस्वीर Unsplash और Pexels जैसी वेबसाइटों पर फोटोग्राफर की प्रोफाइल में मौजूद है, लेकिन किसी तरह यह हरियाणा की वोटर लिस्ट में शामिल कर दी गई.

राहुल ने इस तस्‍वीर के वोटर लिस्‍ट में पाए जाने पर सवाल उठाया कि जब यह मॉडल भारत की नागरिक नहीं है, तो उसकी तस्वीर वोटर लिस्ट में कैसे पहुंची और क्यों एक ही महिला की छवि कई अलग-अलग बूथों पर इस्तेमाल की गई.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि फर्जी नामों और तस्वीरों के जरिये वोटिंग प्रक्रिया में हेराफेरी की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 2 करोड़ वोटर हैं, जिनमें से करीब 12.5 फीसदी फर्जी पाए गए हैं. कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि बीजेपी से जुड़े कुछ लोग उत्तर प्रदेश में मतदान करने के बाद हरियाणा में भी वोट डाल रहे हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि यूपी के मंत्री के साथ बैठने वाले सरपंच दालचंद और उनके बेटे यशवीर ने हरियाणा में भी वोट किया है.

राहुल गांधी ने की Gen-Z वोटर से जागरूक रहने की अपील

राहुल ने कहा कि उनके पास इस पूरे मामले के पुख्ता सबूत हैं और जल्द ही वे इन्हें सार्वजनिक करेंगे. उन्होंने युवाओं और Gen-Z मतदाताओं से अपील की कि वे इस मुद्दे पर जागरूक रहें, क्योंकि यह लोकतंत्र की पारदर्शिता और उनके मतदान अधिकार से जुड़ा मामला है.

वहीं, चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले कभी हरियाणा की वोटर लिस्ट को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी और अब तक इस मामले पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?

ज़रूर पढ़ें