IPS Puran Kumar: कौन थे ADGP वाई पूरन कुमार, जिन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली; पत्नी भी हैं IAS
IPS वाई पूरन कुमार और उनकी पत्नी IAS अमनीत पी कुमार.
ADGP Y Puran Kumar: हरियाणा पुलिस के सीनियर IPS और ADGP वाई पूरन ने गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. ADGP की पत्नी अमनीत पी कुमार भी एक IAS अधिकारी हैं.
अमनीत पी कुमार मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर गईं हैं
सुसाइड करने वाले IPS वाई पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार भी एक IAS अधिकारी हैं और हरियाणा के ‘भविष्य विभाग’ (Department of Future) की आयुक्त एवं सचिव भी नियुक्त की गई हैं. इस समय अमनीत पी कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुई हैं. बताया जा रहा है कि वे 8 अक्टूबर को वापस लौटेंगे. जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की, उस दिन वे छुट्टी पर थे.
एक साल पहले DGP पर लगाए थे गंभीर आरोप
आईपीएस वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे. वर्तमान में वे ADGP रैंकके अधिकारी थे. 29 सितंबर को ही उन्हें रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के पद पर तैनात किया गया था.
करीब एक साल पहले आईपीएस वाई पूरन कुमार विवादों में आए थे, जब उन्होंने आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व डीजीपी मनोज यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. साथ ही डीजीपी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी.
ये भी पढे़ं: Himachal Pradesh: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर, 15 की मौत, 30 लोग थे सवार
फोरेंसिक टीम कर रही है बारीकी से जांच
पुलिस के मुताबिक आईपीएस के आवास पर दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि अधिकारी ने सुसाइड कर लिया है. फॉरेंसिक टीम पर भी बारीकी से सभी सबूतों की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.