प्रेमी को मारने का बना रहा था प्लान, पत्नी ने कर दिया ‘कांड’, मेरठ मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा

Uttar Pradesh: मुस्कान की तरह ही अमित की वाइफ रविता ने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. इस मामले में अब एक और बड़ा हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
Meerut News

बीवी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति अमित कश्यप की हत्या करवा दी

Uttar Pradesh: मेरठ के ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड के बाद अब यहां का अमित हत्याकांड सुर्ख़ियों में है. शुरुआत में अमित कश्यप की मौत का कारण सांप का डसना काग रहा था. बाद में इसमें जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था. मुस्कान की तरह ही अमित की वाइफ रविता ने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. इस मामले में अब एक और बड़ा हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

पति ने प्रेमी को मारने की रची थी साजिश

पति को मौत के घाट उतराने वाली रविता ने बताया कि उसका पति अमित उसके साथ मारपीट करता था. गलत काम करने के लिए भी मजबूर करता था. रविता ने बताया की पति अमित ने ही प्रेमी अमरदीप से मिलवाया था. इसके आगे उसने बताया कि मेरे पति ने अमरदीप को मारने की साजिश रची थी और उस साजिश में मुझे भी शामिल होने के लिए कहा था. अमित ने मुझसे कहा था कि मैं अमरदीप को फोन करके घर पर बुलाऊंगा और उसको मार दूंगा. उसको मारने में तुम मेरा साथ दोगी. उसे मारने के बाद मैं तुम्हें भी मार दूंगा. उसने अमरदीप को मारने की प्लानिंग की थी. हम दोनों ने मिलकर उसे ही मार दिया.

ऐसे रची थी पूरी साजिश

पुलिस की पूछताछ में रविता ने अमित की हत्या की पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया. उसने बताया कि अमित को मारने के लिए हम दोनों ने मिलकर साजिश रची थी. अमित की हत्या करते वक्त मैंने उसके हाथ पकड़े थे और मूंह दबाया था. अमरदीप ने अमित का गला घोंटा. इसके आगे रविता ने बताया कि अमित को मारने के बाद मैंने उसके पास जिंदा सांप छोड़ दिया. उस साप ने भी अमित को डसा था. सांप अमरदीप लाया था. रविता ने बताया कि अमित को मारने से पहले उसके खाने में नशीला पदार्थ भी मिलाया था. उसके बेहोश होने के बाद ही हम लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.

मरने से पहले पत्नी के साथ गया था मंदिर

जिस पत्नी ने मौत के घाट उतारा उसी को लेकर अमित मंदिर गया था. 12 अप्रैल की शाम को अमित, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करने गया था. मंदिर से वापस आने के बाद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या ही नहीं की बल्कि अपनी साजिश को छिपाने के लिए उसे सांप से भी डंसवाया था.

यह भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, टूट गया वामपंथी दलों का पुराना गठबंधन, समझिए ‘कैंपस पॉलिटिक्स’

8 साल पहले हुई थी शादी

रविता और अमित की शादी 8 साल पहले हुई थी. इनके तीन बच्चें हैं. अमित अपने परिवार को पालने के लिए मजदूरी करता था. अमरदीप अमित का दोस्त था. वह घर पर आता-जाता था. रविता ने बताया कि तभी हम लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. जब अमित को इस बात का पता चला तो उसकी और मेरी आय-दिन लड़ाई होने लगी. इसके बाद मैंने अमरदीप के साथ मिलकर उसकी मौत का प्लान तैयार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

ज़रूर पढ़ें