Dream11 और MY11 Circle जैसे Apps में पड़े पैसे वापस मिलेंगे या नहीं? ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद अब क्या होगा

देश के युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी को देखते हुए इस बिल को मोदी सरकार लाई है. युवाओं में इस तरह के सट्टेबाजी ऑनलाइन गेमिंग के लिए एडिक्शन हो गया. जिसके कारण सट्टेबाजी और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ गई हैं.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Online Gaming Bill: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल( The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025) पास हो चुका है. अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा. अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग Dream11 और MY11 Circle जैसे Apps में पैसे कमाते हैं और ऐप के एकाउंट में अभी तक आपके पैसे पड़े हैं तो आपके लिए कुछ चीजें जानना बेहद जरूरी हैं.

कानून बनने के बाद हो सकती है परेशानी

ऑनलाइन गेमिंग बिल अगर कानून बनता है तो ऑनलाइन गेम में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए परेशानी हो सकती है. अगर ऐप के एकाउंट में आपके पैसे हैं तो उसे आप ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून बनने के पहले ही निकाल लें. ऐप बंद होने के बाद आपके पैसे भी फंस सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है लेकिन इस कानून के बाद ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी. किसी भी तरह का ऑनलाइन मनी गेम अब अपराध माना जाएगा. ऐसे में ऐप बंद होने के बाद आपके पैसे डूब भी सकते हैं.

ये भी पढे़ं: “तब मैंने इस्तीफा दिया था…”, PM-CM की गिरफ्तारी से जुड़े बिल का विरोध करने वाले सांसदों पर भड़के शाह, विपक्ष ने फाड़ी कॉपियां

ऑनलाइन सट्टेबाजी से रोकने के लिए लाया जाएगा बिल

देश के युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी को देखते हुए इस बिल को मोदी सरकार लाई है. युवाओं में इस तरह के सट्टेबाजी ऑनलाइन गेमिंग के लिए एडिक्शन हो गया. जिसके कारण सट्टेबाजी और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में सट्टेबाजी वाले इन ऑनलाइन गेम्स की युवाओं को लथ लग गई है, जिसे रोकने के लिए ये बिल लाया जाएगा.

ऑनलाइन गेमिंग पर 30 फीसदी टैक्स

ऑनलाइन गेमिंग पर पहले से ही 30 फीसदी टैक्स है. मोदी सरकार ने साल 2023 में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 28 फीसदी GST कर दिया था लेकिन पिछले साल यानी 2024 में इस 2 फीसदी और बढ़ाते हुए 30 प्रतिशत तक कर दिया. इस बिल में केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों के ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम भी दायरे में आएंगे.

ज़रूर पढ़ें