महिला ने रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, मचा हड़कंप, कई ट्रेनें को रोकना पड़ गया
महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाई. इसके कारण कई ट्रेनों को रोका गया.
Woman drives car on railway track: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक महिला के रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाने का मामला सामने आया है. घटना शंकरपल्ली के पास हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. 13 सेकेंड के वीडियो में महिला कार दौड़ाती हुई नजर आ रही है. वहीं रेल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को रोका. घटना के कारण इस मार्ग की कई ट्रेनों को रोकना या रूट डायवर्ट करना पड़ा.
यह पागल औरत अविश्वसनीय रूप से लापरवाह होकर नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच रेलवे ट्रैक पर अपनी कार चलाई,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 26, 2025
जिससे ट्रेनें रुक गईं और लोगों की जान जोखिम में पड़ गई ,घंटों तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।
शुक्र है कि ट्रेन के पायलट ने गाड़ी रोक दी ,महिला अब तेलंगाना पुलिस के हिरासत में… pic.twitter.com/ul1z3wsSva
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ
महिला के रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग महिला पर गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहै हैं. शीतल यादव नाम की महिला ने एक्स पर लिखा, ‘इस पागल और ने नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच रेलवे ट्रैक पर अपनी कार चलाई. शुक्र है ट्रेन के पायलट ने गाड़ी को रोक दी. महिला अभी तेलंगाना पुलिस की हिरासत में है.’
वहीं महिला के रेलवे ट्रैक पर कार चलाने की घटना पर अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद पता चल पाएगा कि महिला ने कार रेलवे ट्रैक पर कार क्यों और कैसे चलाई.