एक्स और फेसबुक समेत कई साइट्स डाउन, Cloudflare के कारण वर्ल्डवाइड आ रही दिक्कत, यूजर्स परेशान

Internet goes down: कई वेबसाइट्स पर जब यूजर क्लिक कर रहे हैं तो उन्हें 'Error code 500' दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट के इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत को लेकर क्लाउडफ्लेयर को जानकारी है. क्लाउडफ्लेयर ने बताया है कि इसको लेकर जांच चल रही है.
x facebook mutlitple and social media platform down in india users report outage

सांकेतिक तस्वीर.

Social media outage: भारत समेत दुनियाभर में मंगलवार को सोशल मीडिया साइट्स एक्स, फेसबुक समेत कई एप्लीकेशन्स का सर्वर डाउन हो गए. जिसके कारण यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोशल साइट्स के अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग, चैट जीपीटी समेत कई ऐप लगभग एक घंटे से ज्यादा बंद रहे.

डाउन डिटेक्टर भी बंद रही

यहां तक कि सर्वर डाउन की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद रही. क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के कारण लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्लाउडफ्लेयर वेबसाइट्स को सुरक्षा देता है, क्लाउड फ्लेयर के डाउन होने से इंटरनेट के हिस्से पर बड़ा असर पड़ा है. सोशल मीडिया साइट एक्स के यूजर्स ने इसकी शिकायत की. यूजर्स ने बताया कि एक्स को सही से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

‘Error code 500’…क्लिक करने पर आ रहा है मैसेज

कई वेबसाइट्स पर जब यूजर क्लिक कर रहे हैं तो उन्हें ‘Error code 500’ दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट के इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत को लेकर क्लाउडफ्लेयर को जानकारी है. क्लाउडफ्लेयर ने बताया है कि इसको लेकर जांच चल रही है.

क्या है क्लाउडफ्लेयर?

भारत समेत दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर के कारण इंटरनेट पर समस्या आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक इसका असर 75 लाख वेबसाइट्स पर पड़ा है. दरअसल क्लाउडफ्लेयर इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. क्लाउड फ्लेयर वेबसाइट और एप्लिकेशन को सेफ करने के लिए तेज सर्विस प्रोवाइड करती है.

ये भी पढे़ं: कोठी नंबर 56, दिल्ली…इस पते से है शेख हसीना का खास कनेक्शन, बांग्लादेशी कोर्ट ने सुनाई है फांसी की सजा

ज़रूर पढ़ें