Delhi Floods: दिल्ली में यमुना का कहर! सिविल लाइंस के घरों में घुसा पानी, कई इलाके जलमग्न
दिल्ली में बाढ़
Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर और लगातार बारिश ने शहर को बाढ़ के संकट में डाल दिया है. कश्मीरी गेट ISBT, ITO रोड और कालिंदी कुंज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन मौसम विभाग के 5 सितंबर के लिए बारिश के अलर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 207.47 मीटर तक पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के मुताबिक, 4 सितंबर को सुबह 9 बजे पुराने रेलवे पुल (Old Railway Bridge) पर जलस्तर 207.47 मीटर दर्ज किया गया था. यह 1963 के बाद पांचवीं बार है जब यमुना ने 207 मीटर का आंकड़ा पार किया है. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है.
कश्मीरी गेट ISBT के इलाकों में बाढ़
कश्मीरी गेट ISBT और आसपास के निचले इलाकों जैसे सिविल लाइंस और मॉनेस्ट्री मार्केट में यमुना का पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड के मॉनेस्ट्री से ISBT तक के हिस्से को बंद कर दिया है और वैकल्पिक मार्गों जैसे सिग्नेचर ब्रिज, पुस्ता रोड और राजा राम कोहली मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है. कई लोग अपने वाहनों को छोड़कर दिल्ली मेट्रो का सहारा ले रहे हैं.
दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा पानी
ITO रोड, जो पूर्वी दिल्ली को केंद्रीय दिल्ली और कनॉट प्लेस से जोड़ता है, भीषण जलजमाव से प्रभावित है. यमुना का पानी दिल्ली सचिवालय के पास तक पहुंच गया है, जिसके कारण सचिवालय के पास का अंडरपास बंद कर दिया गया है. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) ने पानी निकालने के लिए सक्शन पंप तैनात किए हैं, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
कालिंदी कुंज में यमुना का रौद्र रूप
कालिंदी कुंज में यमुना नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज पुल भारी ट्रैफिक जाम का शिकार हो गया है. सड़क के एक हिस्से के पूरी तरह जलमग्न होने के कारण सभी वाहनों को एक ही लेन पर डायवर्ट किया गया है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD ने 5 सितंबर के लिए दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारों की चेतावनी जारी की है. इससे यमुना का जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. IMD ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.
राहत और बचाव कार्य तेज
दिल्ली प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. यमुना बाजार, नजफगढ़ और जैतपुर जैसे क्षेत्रों से 626 लोगों और 13 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मयूर विहार फेज I में राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे प्रशासन के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है.
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन प्रभावित
यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन का पहुंच मार्ग जलमग्न हो गया है, जिसके चलते स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं. कुछ यात्रियों को नावों के जरिए स्टेशन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: CG News: CM विष्णुदेव साय ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की, लुत्ती बांध के टूटने पर जताई नाराज
बोध घाट: दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान घाट जलमग्न होने के कारण अंतिम संस्कार के कार्य रुक गए हैं.
स्वामीनारायण मंदिर: मंदिर के पास का नया फुटओवर ब्रिज पूरी तरह पानी में डूब गया है.
ट्रैफिक डायवर्जन: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चांदगी राम अखाड़ा से राजघाट जाने वाले वाहनों को सिग्नेचर ब्रिज और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया है.
स्कूल और कार्यालय बंद: कश्मीरी गेट और आसपास के क्षेत्रों में गैर-आवश्यक सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे.