UP Police Bharti के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, उम्र सीमा में 3 साल की छूट
UP Police Bharti 2026: योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती 2026 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी के निर्देश पर 32 हजार 679 भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. इससे पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा.
UP पुलिस और जेल विभाग की भर्ती में मिलेगी छूट
भर्ती में उम्र सीमा में छूट को लेकर शासन की तरफ आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस छूट के साथ ही यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट मिलेगी. इसमें आरक्षी, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, जेल वार्डर भी शामिल हैं.
कोरोना काल और भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण हुई थी परेशानी
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को कोरोना के कारण काफी दिक्कत हुई थी. इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण तैयारी करने वाले युवाओं की उम्र सीमा खत्म हो रही थी. इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की थी. इसके अलावा बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पुलिस भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की थी.
मानवीय आधार पर की थी उम्र की सीमा बढ़ाने की मांग
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की थी. युवाओं ने लिखित और फिजिकल दोनों ही तरीके से तैयारी की थी. पिछले कई सालों से अभ्यर्थी तैयारी में लगे थे, लेकिन भर्ती परीक्षा में देरी के कारण उनकी उम्र बढ़ गई. इसलिए मानवीय आधार पर भी पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा को बढ़ाया जाए. इसको देखते हुए योगी सरकार ने भर्ती में 3 साल की उम्र सीमा बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Lucknow Water Metro: अब लखनऊ की गोमती नदी में दौड़ेगी वाटर मेट्रो, कोच्चि की तर्ज पर शुरु होगा प्रोजेक्ट