भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, लखनऊ से है खास कनेक्शन
यूट्यूब के सीईओ नील मोहन(File Photo)
Neal Mohan Award: यूट्यूब के सीईओ नील मोहन(Neal Mohan) को साल 2025 के टाइम मैगजीन (TIME Magazine) के सीईओ ऑफ द ईयर(CEO of the Year) पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार के लिए उनके नेतृत्व और उस बदलाव की तारीफ की गई है, जो वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो-प्लेटफार्म में लाए हैं.
नील मोहन को CEO ऑफ द ईयर क्यों चुना गया?
टाइम मैगजीन ने नील मोहन को इस पुरस्कार के लिए इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने यूट्यूब को सिर्फ एक वीडियो प्लेटफार्म से आगे बढ़ाकर वैश्विक, सांस्कृतिक बदलाव का प्लेटफॉर्म बनाया है. टाइम मैगजीन ने लिखा, यूट्यूब अब ‘cultural diet’ तय करता है. यानी लाखों-करोड़ों लोग जो सांस्कृतिक चीजों को देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यूट्यूब बेहतर विकल्प बन गया है.
नील के नेतृत्व में प्लेटफार्म ने मोबाइल से टीवी तक विस्तार किया है. अमेरिका में YouTube TV ने पारंपरिक केबल की जगह ली है, और अब टीवी स्क्रीन पर यूट्यूब देखना आम हो गया है.
अमेरिका में जन्म, लखनऊ में पढ़ी हिंदी और संस्कृत
नील मोहन का जन्म अमेरिका के इंडियाना (Indiana) में हुआ, लेकिन उनका परिवार तमिल मूल
का है. 1980 के दशक में उनके पिता भारत आए थे. यहां लखनऊ में नील मोहन की स्कूलिंग हुई. इस दौरान उन्होंने हिंदी और संस्कृत पढ़ी. उन्होंने कई साल लखनऊ में बिताए. इसलिए लखनऊ से उनका खास रिश्ता है. बाद में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद 2005 में MBA पूरा हुआ, और उन्हें स्टैनफोर्ड की प्रतिष्ठित Arjay Miller Scholar की उपाधि मिली.
सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं नील मोहन
नील मोहन के नेतृत्व में यूट्यूब सिर्फ वीडियो-शेयरिंग साइट नहीं रहा, बल्कि एक सांस्कृतिक प्लेटफार्म बन चुका है. यहां लोग मनोरंजन, जानकारी, शिक्षा और जनसंचार से जुड़ी चीजों को तलाशते हैं. नील मोहन शांत, मिलनसार और विचारशील हैं. उन्हें स्पोर्ट्स देखना पसंद है, अपनी बेटियों की डांस-रीहर्सल में जाते हैं, और एक सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं.
ये भी पढे़ं: Dhurandhar BO Collection: रणवीर की ‘धुरंधर’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, चौथे दिन कमाए इतने करोड़